जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पत्रकारों के प्रवेश पर लगी पाबन्दी का फरमान जारी,पत्रकार अस्पताल में नहीं बना सकेंगे वीडियो, नोटिस चस्पा
सहारनपुर जिला अस्पताल इमर्जेंसी वार्ड के गेट पर पत्रकारों के नाम का हुआ नोटिस चस्पा
पत्रकार अस्पताल में नहीं बना सकेंगे वीडियो
हालांकि अगर संविधान की बात करें तो संविधान में मीडिया को चौथे स्तंभ का दर्जा दिया गया है और चौथे स्तंभ पर आज से पहले इस तरह की किसी ने भी रोक नहीं लगाई है। लेकिन वही बड़ा सवाल यह पैदा होता है कि सहारनपुर इमर्जेंसी वार्ड के गेट पर जो वीडियो न बनाने का नोटिस चस्पा हुआ है।उस पर किसी का भी नाम नहीं लिखा गया है।यह नोटिस किसकी आज्ञा से लगाया गया है।वही नोटिस चस्पा होने के बाद आज की कुछ तस्वीरें भी हम आपको दिखाते हैं आखिरकार यह पत्रकारों को वीडियो ना बनाने का नोटिस क्यों लगाया गया है। इसके पीछे का सच हम आपको दिखाते हैं। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से जिला अस्पताल इमर्जेंसी वार्ड पर आ रहे।तीमारदार अपने मरीज को खुद ही स्ट्रेचर पर लेकर जा रहे हैं। जबकि अस्पताल की तरफ से इमर्जेंसी वार्ड पर आ रहे मरीजों के लिए वार्ड बॉय तैनात किया जाता है। लेकिन अस्पताल मौजूद नहीं है और इस तरह की वीडियो पहले भी मीडिया के द्वारा चलाए गए हैं। इन्हीं सब चीजों को लेकर डॉक्टर के द्वारा यह आदेश जारी किए गए हैं कि मीडिया पत्रकार किसी भी तरह से अंदर प्रवेश न करें और अंदर अस्पताल में क्या खिचड़ी पक रही है किसी को पता ही ना चले। वही जब इस वीडियो ना बनाने के नोटिस पर सहारनपुर सीएमएस रामानंद से बात की गई तो उनका कहना था कि एसएसपी के आदेश के बाद यह नोटिस चस्पा किया गया है।