यूपी में जंगलराज की स्थिति- संजय सिंह
जिले में सोना व्यपारी से लूट पर आप सांसद संजय सिंह ने सरकार की कानून व्यवस्था पर हमला करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बद से बदतर है। अगर मैं अपने जिले की बात करूं तो अभी कुछ दिन पहले इंजीनियर की हत्या हुई और उसमें जो मामला सामने आ रहा है कि उसमें बहुत बड़े पैसे का भ्रष्टाचार का मामला था। आज आप देखें कि आज दिनदहाड़े जिस तरह से शहर के दिल में (Heart of the City) में घुसकर बदमाशों ने 5 करोड़ की डकैती की। तो यह तो सरासर जंगलराज की स्थिति पैदा हो गई है। मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से चाहूंगा कि जिस जिले में इतना अपराध बढ़ रहा है उस जिले में पुलिस प्रशासन की क्या स्थिति है अगर यह यहां ऐसे ही काम करते रहेंगे तो यहां प्रशासन की हालत कैसे दुरुस्त होगी। निश्चित रूप से यहां के अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए और अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।
संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत बड़ा धोखा है कर्मचारियों के साथ ये मैं आपको बता रहा हूं। जो पुरानी पेंशन थी उसमें कर्मचारी से एक भी पैसा लिया नहीं जाता था और जो अंतिम जो सैलरी ड्रा होती थी उसकी आधी पेंशन मिलती थी। नई पेंशन स्कीम बिल्कुल कर्मचारियों के खिलाफ थी। ये UPS जो है इसमें आप कह रहे है कि 10% प्रतिशत जो वह पहले ही महीने से आपकी सैलरी से कटना शुरू हो जाएगी।जब तक आप नौकरी करगें तब तक काटती रहेगी और बाद में आपको पेंशन मिलेगी। मेरा सवाल यह कि अगर आप पेंशन देना चाहते है तो OLD पेंशन स्कीम दीजिये ये आप कर्मचारी का पैसा लेकर कर्मचारी को पैसा क्यूं दे रहें है। ये कौन सी पेंशन स्कीम है आपकी। कर्मचारी का पैसा 40 साल का इकट्ठा करके उसके बाद आप उस कर्मचारी को पेंशन दे रहे है ये कौन सी स्कीम है। बुनियादी तौर पर एक यह गलत बात है इस UPS स्कीम की। दूसरी बात यह है कि आपने इसमें शर्त लगा दी कि 25 साल तक नौकरी करनी ज़रूरी है। अब हमारे पैरामिलिट्री फोर्स के सैनिक है अर्ध सैनिक है वह 20 साल में रिटायर हो जाते है। तो जो फोर्स की एक बड़ी संख्या में लोग है आपने उनको इससे बाहर कर दिया। तीसरी बात आपने क्या किया इसमें OBC व दलित और आदिवासी को आपने इस स्कीम से बाहर कर दिया है।क्योंकि OBC की नौकरी पाने की जो सीमा है वह है 38 साल, दलित और आदिवासी की जो सीमा है वह है 40 साल। अगर वो 40 साल की उम्र में नौकरी करेगा तो उसकी जो नौकरी की सीमा होगी वह होगी 20 साल।