Type Here to Get Search Results !

पत्नी के 6 टुकड़े कर अयोध्या -बलरामपुर में फेंका : बोला बहुत पैसे मांगती थी

पत्नी के 6 टुकड़े कर अयोध्या-बलरामपुर में फेंका :पति बोला- बहुत पैसे मांगती थी, ड्रिल मशीन से दोनों हाथ-पैर, धड़-सिर काट डाले

गोण्डा से एक जघन्य हत्याकांड सामने आया है, जहाँ पर एक सिरफिरे पति ने अपनी पत्नी की निर्ममता से हत्या कर दी। मामला यहीं नहीं रुका बल्कि उसने अपनी पत्नी के कई टुकड़े भी कर डाले और अयोध्या और बलरामपुर में उन टुकड़ो को ठिकाने लगाया।आपको बता दें की  पहले उसने गला काटकर हत्या की। फिर बाजार से ड्रिल मशीन लाकर पत्नी के दोनों हाथ, दोनों पैर, धड़ और सिर अलग-अलग कर दिया।यह कार्य करते हुए वह जरा भी नहीं डरा उसके बाद दोनों हाथ-पैर बलरामपुर में फेंक आया और सिर-धड़ अयोध्या में फेंक दिए। पुलिस ने आरोपी पति को 27 अगस्त को गोंडा रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया। 28 अगस्त देर शाम पुलिस ने पूरी घटना का खुलासा किया। पूछताछ में आरोपी पति ने बताया, पत्नी से उसका बहुत झगड़ा होता था। वो बहुत पैसे मांगती थी, तभी उसे काट कर निर्ममता से मार डाला। इस घटना के खुलासे के बाद सनसनी मच गई। जिसने भी सुना सन्न रह गया आखिरी कोई इतना बर्बर कैसे हो सकता है।

साल भर पहले हुई थी हत्यारे दयाल की शादी 

आरोपी पति का नाम दयाल कुमार है। वह पहले भी दो शादियां कर चुका हैं। लेकिन, दोनों पत्नियां कहीं चली गईं। 1 साल पहले उसने गुड़िया पांडे से शादी की थी। वह किराने की दुकान चलाता है। पहली पत्नी से उसका एक बेटा भी है, जो मंदबुद्धि है। दयाल ने 1 अगस्त को अपनी पत्नी की हत्या की। इसके बाद उसकी लाश के टुकड़ों को ठिकाने लगाया। फिर पुलिस से बचने के लिए लखनऊ जा कर छिप गया।

जानिये , पुलिस ने कैसे शातिर पति को किया गिरफ्तार सड़क पर पड़ी थीं दो बोरियां, खोलने पर हाथ-पैर निकले

पूरा मामला बलरामपुर के थाना देहात कोतवाली क्षेत्र का है। बलरामपुर पुलिस को 6 अगस्त को डायल-112 पर सूचना मिली कि अजब नगर गांव के कमरिहवा जाने वाले रास्ते पर दो बोरियां मिली हैं। इनमें से बहुत बदबू आ रही है। खून भी लगा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने बोरी खोलकर देखी, तो उसमें कटे हुए हाथ-पैर बाँध कर फेंके गए थे। पुलिस ने बड़ी सावधानी से केस को समझना शुरू किया और पुलिस ने इन हिस्सों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में  पता चला की ये अंग किसी महिला के हैं । पुलिस ने थाना देहात कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया ।और मामले की गंभीरता देखते हुए  बलरामपुर पुलिस ने SIT टीम का भी गठन कर दिया।

युद्ध स्तर पर की गई छान बीन ने दिलाई पुलिस को कामयाबी 

पुलिस ने कुल 500 गुमशुदा महिलाओं की रिपोर्ट खंगाली और मामले की छानबीन में पुलिस और SIT टीम जुट गई। 15 जिलों में दर्ज हुए 500 गुमशुदा महिलाओं की रिपोर्ट खंगाली गई पुलिस ने दिन रात एक कर दिया । उनके घरवालों से बातचीत की, लेकिन फिर भी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई।

Cctv ने काम किया आसान 

इसके बाद पुलिस ने बलरामपुर से गोंडा, अयोध्या, बाराबंकी और लखनऊ तक करीब 300 किलोमीटर की रेंज के CCTV फुटेज खंगाले। इसमें घटनास्थल के सबसे पास के अग्रहवा चौराहे पर लगे CCTV फुटेज में 6 अगस्त को एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर पीछे सफेद रंग की बोरी रखकर जाते हुए दिखा।पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया सामान बरामद कर लिया है।

घर पहुंचने पर पुलिस को लटका मिला ताला

CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने उस व्यक्ति को ट्रेस किया। बाइक के नंबर के आधार पर उसका पता लगाया गया। जिसमें उसका नाम दयाल गुप्ता पता चला। पता गोंडा की बड़गांव कोतवाली के रानी बाजार का निकला।अन्य सामान बरामद कर लिया गया है। साथ ही महिला का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। मामले की जांच बलरामपुर पुलिस कर रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad