शादी,धोखा,प्यार और फिर एक दूसरे के पति और पत्नी की हत्या,फिर दोनों फरार
इटावा में अजीबोगरीब मामला आया सामने
प्यार में पागल हुए शादीशुदा पड़ोसी युवक ने अपनी पत्नी व दूसरी तरफ पत्नी ने अपने पति की जान लेने का आरोप
पीड़ित परिवार ने एसएसपी से लगाई है न्याय की गुहार
इटावा एसएसपी ने जसवंत नगर क्षेत्राधिकारी को मामले की जांच करने के दिए आदेश
पीड़ित परिवार का आरोप कि उनकी ही बहू ने कर दी उनके बेटे की जहर देकर हत्या
पहले युवक की हुई मौत तो वही 11 वें दिन पड़ोस की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों मे हुई मौत
दोनों की मौत के बाद मृतकों के पति-पत्नी ने अपने -अपने घर में कही एक दूसरे के साथ शादी करने की बात
जब तक घर वालों को हुआ शक, तब तक दोनों हो चुके थे फरार
पत्नी की हत्या करने वाला युवक कुवैत में करता था नौकरी
इटावा में खूबसूरती और धोखे ने दो परिवारों को उजाड़ कर बर्बाद कर दिया जी हां पूरा मामला इटावा के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के ग्राम संगावली का है जहां के रहने वाले रोहित चौधरी उर्फ रमन चौधरी की शादी 10 वर्ष पूर्व मध्य प्रदेश के भिंड शहर की रहने वाली सोनल तिवारी से हुई और 1 वर्ष बाद ही उनकी एक बेटी हुई जिसका नाम उन्होंने किस्मत रखा वही 3 वर्ष बाद उनके फिर एक बेटी का जन्म हुआ जिसके बाद पूरा परिवार खुशहाल और संपन्न जिंदगी जी रहा था। लेकिन इस परिवार को नजर तब लग गई जब इन्हीं के पड़ोस का रहने वाला राहुल शर्मा जिसकी शादी 27 वर्षीय प्रिया से 2017 में हुई थी जिससे उसके एक 4 साल का बेटा और 3 साल की बेटी भी है, राहुल कुवैत में नौकरी कर रहा था एवं राहुल शर्मा का आना जाना रोहित चौधरी के घर पर भी था और वह गांव के नाते से सोनम का देवर लगता था घर पर हंसी मजाक को देवर भाभी का रिश्ता समझ कर सभी ने अनदेखा कर दिया लेकिन उनका हंसी मजाक कब उनकी मोहब्बत में बदल गयी यह घर में किसी को पता ही नहीं चला और फिर यहां से शुरू हुई धोखे और अपने पति और प्रेमी की पत्नी की हत्या की साजिश। जिस पर दोनों लोगों ने अपने जीवन साथी की इस तरीके से हत्या कि कोई समझ ही नहीं सका कि ये किस की साजिश के तहत उनकी जान ली गई है और परिवार वालों ने उनके अंतिम संस्कार भी कर दिए। सबसे पहले 28 जनवरी 2024 को रोहित उर्फ रमन चौधरी की मौत हुई तो वही 11 वें दिन 7 फरवरी को राहुल शर्मा की पत्नी प्रिया की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दोनों की मौत होने के बाद रोहित की पत्नी सोनल तिवारी और राहुल शर्मा अपने घर पर एक दूसरे के साथ शादी करने और रहने की बात करने लगे । जिस पर रोहित के परिवार का माथा ठनका और उन्हें यह विश्वास हो गया कि उनके बेटे की मौत कोई बीमारी या हादसे से नहीं बल्कि उनकी ही पुत्र वधू सोनल के द्वारा की गई है लेकिन जब तक वह कुछ समझ पाते तब तक रोहित की पत्नी सोनल अपनी दोनों बेटियों को घर पर छोड़ राहुल शर्मा के साथ फरार हो गई।
रोहित चौधरी के भाई ललित चौधरी ने लगाई एसएसपी से न्याय की गुहार
मृतक रोहित चौधरी के छोटे भाई ललित चौधरी ने बताया कि मेरी भाभी सोनम चौधरी ने मेरे भाई रोहित को पॉयजन दिया है, मेरे भाई की तबीयत अक्तूबर में खराब होने लगी और उनका स्वास्थ धीरे धीरे खराब होने लगा हम लोग जब तक कुछ समझ पाए तब तक 28 जनवरी 2024 को उनकी मौत हो गई। उसी दरमियान हमारे गांव का एक लड़का है राहुल शर्मा उर्फ दुल्ले उन्होंने भी 7 फरवरी को अपनी पत्नी को प्वाइजन देकर मार दिया। हम लोग फिर भी कुछ नहीं समझ पाए लेकिन तभी मेरे मृतक भाई की बेटी किस्मत ने बताया कि राहुल और मेरी भाभी सोनम एक दूसरे से बात करते थे और उन्हीं लोगों ने स्लो प्वाइजन देकर धीरे-धीरे खिलाते रहे जिससे मेरे भाई की मौत हो गई और प्वाइजन कि वजह से उनकी पत्नी की भी मौत हो गई। मैंने एसपी को प्रार्थना पत्र भी दिया है और हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच हो और दोनों के खिलाफ कार्रवाई हो। अभी हमारी भाभी सोनम चौधरी उसी के साथ रह रही है और घर पर यह कहा कि मैं उसी से शादी करूंगी और अपने बच्चों को छोड़कर वह राहुल के साथ गई हुई है। वही भाई को स्लो प्वाइजन देने की बात तब सच हो गई जब उनके कमरे की साफ सफाई की गई तो वहां जहर की पुड़िया भी हमें मिली।
सोनल की बेटी किस्मत ने अपनी मां पर लगाया प्यार के चलते पिता की हत्या का आरोप
मृतक रोहित चौधरी की 9 वर्षीय बेटी किस्मत ने अपने पिता की मौत के बारे में बताया कि मेरी मां ने ही उन्हें जहर दिया था क्योंकि वह किसी और के साथ भगाना चाहती थी। मेरी मां रात को उनसे बात भी करती थी। मैंने कई उन्हे देखा भी,एक बार मैंने अपने परिवार की भाभी को भी बताया था और पापा को भी पता चल गया था। और उन्होंने मम्मी से बहुत कहा भी पर मम्मी ने उन्हें भड़का दिया था मम्मी बोलती थी कि किसी को मत बताना तुम्हारी भी बेज्जती होगी। फिर जब पापा की मौत हो गई मेने घर में सभी को बताया कि कैसे पापा की मौत हुई और मम्मी पापा की मौत के बाद उसी लड़के के साथ भाग गई और मेरे पापा की तबीयत दीपावली से खराब होना शुरू हुई थी और 28 जनवरी को उनकी मौत हो गई।
राहुल शर्मा के पिता ने भी बेटे अपनी पुत्रवधू और रमन की मौत पर जताई साजिश की आशंका,बेटे पर लगाया प्रश्नचिन्ह
राहुल शर्मा के पिता मुकेश शर्मा ने बताया कि बहू की तबीयत अचानक बिगड़ी जो मुझे मेरे बेटे राहुल ने ही बताया क्योंकि हमारा दो मंजिला मकान बने हुए हैं हम लोग ऊपर थे वह नीचे गिर गई फिर हम लोग साथ में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां उसके मायके वाले भी थे उसी दरमियान हॉस्पिटल में मैंने अपने हाथ से उसे दरिया अंगूर भी खिलाए थे। और उसी रात को अचानक फिर से तबीयत खराब हुई फिर उसका बीपी डाउन होता चला गया फिर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अब मुझे लग रहा है कि जो गांव में लड़का जिसकी मृत्यु हुई है जो रमन था उसकी पत्नी के साथ में मेरे बेटे के संबंध होने की बात जब उजागर होने लगी तो मुझे लग रहा है कि शायद उसने ही यह सब किया क्योंकि जैसा गांव वालों ने और सब लोगों ने कहा जैसी उल्टी करने के दौरान बदबू रमन के शरीर से आ रही थी वैसे ही बदबू मेरी पुत्रवधू प्रिया की मृत शरीर से आ रही थी तो हो सकता है मेरे बेटे और मृत रमन की पत्नी सोनम ने ही मिलकर यह सब किया।
दोनों की मौत कुछ ही दिनों के अंतराल पर हुई और मेरे बेटे का संबंध भी उस घर की महिला से था इसलिए मुझे शक है कि मेरे बेटे ने शायद यह सब कुछ किया हो। जब मेरी पुत्रवधू प्रिया की मौत हुई तब हम लोगों को कुछ नहीं मालूम था लेकिन शक तब हुआ जब मेरी पुत्रवधू प्रिया की चिता की आग शांत भी नहीं हो पाई और मेरा बेटा यह कहने लगा कि मैं अब उसके साथ शादी करूंगा तभी तो हम लोगों का शक गहराया हुआ है। मुझे नहीं मालूम कि मेरा बेटा राहुल और रमन की पत्नी सोनल तिवारी कहां है उन्हें पकड़ो और अगर सबूत मिले तो उन्हें सजा दो।
मृतक रमन चौधरी की मां प्रेम कुमारी के छलकते आंसुओं के साथ बेटे की मौत पर कहीं बड़ी बात
मृतक रमन चौधरी की मां प्रेम कुमारी ने अपने बेटे की मौत पर दर्द बयां करते हुए कहा कि हमें पता ही नहीं चला कि राहुल 2 साल से मेरी बहू सोनम से बात करता था रात में भी करता था बहु घर के अंदर रहती है हमें क्या पता की बहू क्या कर रही है मेरा बेटा दिन पर दिन खत्म हो रहा था लेकिन हम फिर भी नहीं समझ पाए हमें तो तब पता पड़ा जब राहुल की पत्नी को करंट लगाया गया और जब वह फिर भी नहीं मेरी तो उसे जहर देकर मारा गया फिर पता चला कि वही जहर मेरे बेटे को भी दिया गया था।
राहुल गांव की नाते देवर लगता था इस वजह से घर में आता जाता था वहीं राहुल और सोनल के बीच हो रही हंसी मजाक को हम लोग देवर भाभी का रिश्ता समझते रहे लेकिन अब यह नहीं समझ पाए कि इन दोनों की बीच कुछ और ही चल रहा है।
वहीं उन्होंने रमन की मौत पर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि मेरी बहु सोनम ने फोन पर राहुल से कहा कि मैं मैंने अपने पति की हत्या कर दी है अब तुम अपनी पत्नी की हत्या करो तो उसने भी अपनी पत्नी प्रिया की हत्या कर दी।
रमन चौधरी के पिता घनश्याम चौधरी ने बताया कि मेरे बेटे रमन की तबीयत दीपावली से धीरे-धीरे खराब हुई थी तब हम लोग समझ नहीं पाए कि क्यों उसकी तबीयत खराब हो रही है रमन का उपचार निजी अस्पताल में कराते रहे तो उसे कुछ आराम मिला लेकिन उसकी हालत अंदर से दिन पर दिन खराब होती रही। फिर उसकी हालत अचानक 26 जनवरी को जो हमारे विद्यालय में आयोजन चल रहा था तभी फिर से उसकी तबीयत खराब हुई जिस पर हम लोग रमन को इटावा अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी हालत को गंभीर बताया गया और कहीं बाहर ले जाने की बात कही गई जिस पर ग्वालियर ले जाकर हमने रमन को भर्ती कराया जहां 28 जनवरी को उसने दम तोड़ दिया।
उस समय मौत का रहस्य कुछ पता नहीं चला लेकिन हमारे ही गांव का रहने वाला राहुल शर्मा उर्फ दुल्ले ने अपनी पत्नी मेरे बेटे की मौत के एक हफ्ते बाद मार डाला तब यह पता चला कि राहुल की पत्नी को जो उल्टी हो रही थी उसमें जो बदबू आ रही थी वही बदबू मेरे बेटे रमन की उल्टी में आ रही थी।
हम लोगों को पूरा विश्वास है कि जो पॉइजन मेरे बेटे को दिया गया वहीं पॉइजन राहुल ने अपनी पत्नी प्रिया को दिया है जिससे दोनों की मौत हुई है।
इसी बीच हमारी बहू लगातार राहुल से फोन पर बात करती रही और तभी मेरी पुत्रवधू सोनम ने घर में कहा कि मैं राहुल के साथ रहूंगी हम अपनी कोर्ट मैरिज करेंगे तभी हमारा शक पूरी तरीके से यकीन में बदल गया और पक्का हो गया कि इन्हीं लोगों ने मिलकर मेरे बेटे और उस महिला की हत्या की है।
घटना पर इटावा पुलिस का बयान
इटावा जनपद के जसवंत नगर के क्षेत्राधिकार नागेंद्र चतुर्वेदी ने इस पूरी घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि 20 अगस्त को इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा के द्वारा एक प्रार्थना पत्र जांच करने के लिए दिया गया जिसमें ललित चौधरी निवासी ग्राम संगावली थाना जसवंत नगर ने अपने भाई रोहित चौधरी की मौत का आरोप उनकी पत्नी और अपनी भाभी सोनम चौधरी पर लगाया है कि उनके द्वारा जहर देकर उनके भाई मौत कर की गई है इसी क्रम में उन्होंने इसी गांव के रहने वाले राहुल शर्मा पर भी उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल शर्मा ने भी अपनी पत्नी को स्लो प्वाइजन देकर के उनकी भी हत्या कर दी गई। राहुल शर्मा और मेरी भाभी सोनल तिवारी ने मिलकर के प्लानिंग के तहत मेरे भाई रोहित की और राहुल शर्मा की पत्नी प्रिया की हत्या की है और दोनों लोग फरार हो गए। इस संबंध में जांच मुझे प्राप्त हुई है और जिसमें जांच की जा रही है जो भी तक सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।