आप भी ले सकते हैं एडमिशन अभी 19 सौ सीटें खाली
BHU: स्नातक में 19 सौ सीटें खाली, तीसरे चरण का अलॉटमेंट लेटर भेजा; 30 अगस्त तक जमा कर सकते हैं फीस
बीएचयू में स्नातक में दाखिले के लिए दो चरणों की सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 1900 सीटें खाली रह गई हैं।
ऐसे में तीसरा चरण मंगलवार से शुरू हो गया है। दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को अलॉटमेंट लेटर भी भेजा गया है। अब 30 अगस्त की रात तक अभ्यर्थी अलॉटमेंट के आधार पर फीस जमा कर संबंधित विषय में प्रवेश ले सकेंगे।
विश्वविद्यालय में स्नातक में नौ हजार से अधिक सीटों पर दाखिले होने हैं। पहले चरण में 5000 सीटों पर आवंटन के बाद दूसरे चरण में बचे 4000 के लिए अलॉटमेंट लेटर अभ्यर्थियों को भेजा गया था तो करीब 2100 ने ही फीस जमा किया। इस तरह करीब 1900 सीटों पर तीसरे चरण में दाखिला होना है।
बीएचयू प्रशासन ने मंगलवार शाम से चयनित अभ्यर्थियों को अलॉटमेंट लेटर भेजना शुरू कर दिया। सीट का एलोकेशन समर्थ डैशबोर्ड पर लाइव किया गया है। अभ्यर्थियों को 30 अगस्त की रात 11.59 बजे बजे तक ऑनलाइन फीस जमा करने को कहा गया है।
तीसरे चरण में फीस जमा करने की तिथि बीतने के बाद खाली सीटों की सूची तैयार करवाई जाएगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने 31 अगस्त तक चौथे चरण के अलॉटमेंट लेटर को भेजने का निर्णय लिया है।