धर्मांतरण करने वाले अवैध चर्च पर जिला प्रशासन का चला बुलडोजर
मिर्जापुर में वन विभाग की जमीन पर बने अवैध चर्च में चल रहा था धर्मांतरण का खेल पुलिस , प्रशासन और वन विभाग की मौजूदगी में आज अवैध चर्च को कर दिया गया जमींदोज एसपी ने कहा और लोग जो संगठित होकर इस तरह के कार्यों में लिप्त हैं उन्हें भी चिन्हित किया जा रहा हैं शीघ्र ही उनके विरुद्ध ध्वस्तीकरण या गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी।
मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के खुफिया गांव में बने अवैध चर्च को आज जिला प्रशासन द्वारा ध्वस्त कर दिया गया । ज्ञात हो कि यह चर्च वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से बनाया गया था और इसी चर्च के माध्यम से आसपास रहने वाले लोगों को पहले फुसलाकर सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण कराया जा रहा था। लोगों की शिकायत के बाद पुलिस ने एक्शन लिया और चर्च की जांच पड़ताल शुरू की तो चर्च भी वन विभाग की जमीन पर अवैध तरीके से निर्मित पाया गया जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा सर्च संचालकों को नोटिस जारी किया गया परंतु उन्होंने इसमें कोई जवाब नहीं दिया । पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि नोटिस का जवाब न मिलने पर आज निर्माता वन विभाग जिला प्रशासन और पुलिस की टीम यहां पहुंची और अवैध रूप से बने इस चर्च को गिरा दिया गया उन्होंने बताया कि जनपद में इस तरह के धर्मांतरण का खेल चलाने वाले कुछ और लोग भी निशाने पर हैं उनकी भी जांच पड़ताल की जा रही है आरोप सिद्ध होने पर उनके ,अवैध संपत्तियों को ध्वस्तीकरण कराया जाएगा या उनके ऊपर गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी उन्होंने यह भी बताया की धर्मांतरण के खेल में एक संगठित गिरोह काम कर रहा है।