Type Here to Get Search Results !

आधार अपडेट करवाने में आ रही ये अड़चन आप भी जान लीजिए ये नियम

बायोमेट्रिक, सत्यापन व दस्तावेज अपलोड करने में समय लगता है।


बस्ती।अगर आप आधार अपडेट करवाने जा रहे हैं तो यह ख़बर आपके लिए है। जिस दिन आपको आधार अपडेट करवाना हो तो घर से खा पीकर पूरी तैयारी के साथ निकलिए क्योंकि आप वापस घर शाम को ही आ पाएंगे।आपको बता दें कि आधार अपडेट कराना लोगों के लिए नई चुनौती बनकर उभरा है। डाकघरों के काउंटर पर इतनी भीड़ जुट रही है कि संभालना मुश्किल हो रहा है। छावनी में स्थित डाकघर पर शनिवार को आधार पंजीकरण, नवीनीकरण व संशोधन के लिए भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि डाक कर्मी कार्यालय तक नहीं खोल पाए। भीड़ के कारण डाककर्मी कार्यालय के अंदर नहीं जा पाए तो पुलिस बुलानी पड़ी, तब जाकर कार्यालय का ताला खुला।

छावनी स्थित डाकघर पर आधार पंजीकरण, नवीनीकरण व अपडेट का कार्य हो रहा है। यहां रोज बड़ी संख्या में जरूरतमंद पहुंच रहे हैं। शनिवार को इतनी अधिक संख्या में लोग पहुंचे की डाक कर्मी कार्यालय तक नहीं खोल पाए। इसके बाद पहुंची छावनी पुलिस ने करीब सुबह 9.30 बजे कार्यालय खुलवाया, तब 70 लोगों को टोकन वितरित कर आधार पंजीयन, नवीनीकरण व संशोधन का कार्य शुरू हुआ। शाम 4.30 बजे तक करीब 50 लोगों का आधार कार्ड से संबंधित कार्य हुआ।

जानकारी के मुताबिक विक्रमजोत में बीआरसी पर भी आधार कार्ड से संबंंधित कार्य हो रहा था लेकिन तकनीकी खामी के चलते यह केंद्र बंद चल रहा है। ऐसे में छावनी डाकघर पर भार बढ़ गया है। पोस्ट मास्टर उमेश यादव ने कि एक दिन में 50 कार्ड तक ही बन पा रहे हैं।

सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर तक से आ रहे नागरिक

रुधौली। तहसील क्षेत्र में एक ही आधार केंद्र है। इस पर तहसील क्षेत्र के करीब 284 गांवों का भार है। इसके अलावा इस केंद्र पर सिद्धार्थनगर व संतकबीरनगर तक के नागरिक आ रहे हैं। भीड़ अधिक देखकर उप डाकपाल मुकेश त्रिपाठी ने एडवांस में टोकन वितरित किया है। वह बताते हैं कि भीड़ संभाल पाना मुश्किल हो रहा है। सुविधा के लिए 31 अगस्त तक एडवांस में टोकन वितरित किया। इसके बावजूद केंद्र के बाहर बड़ी संख्या में प्रतिदिन लोग पहुंच रहे हैं। पुलिस की मदद से काम किया जा रहा है।

सभी डाकघर अतिरिक्त समय तक खोले जा रहे हैं ताकि अधिक से अधिक लोगों के आधार पंजीयन, नवीनीकरण व संशोधन का कार्य हो पाए। आधार केंद्र भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की ओर से खोले गए हैं। अतिरिक्त व्यवस्था के लिए प्राधिकरण को अवगत कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad