नौकायन पर वीडियो बनाने को लेकर तीन लड़कियों में मारपीट, पुलिस ने कार्रवाई की
बुधवार रात नौकायन पर वीडियो बनाने और यूट्यूब पर पोस्ट करने को लेकर तीन लड़कियों में मारपीट हो गई। पादरी बाजार में घूमने आए लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। रामगढ़ताल थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत किया।
नाबालिग होने के कारण पुलिस ने लड़कियों को घर भेज दिया और उनकी स्कूटी व दो बाइक सीज कर दी। साथ में नौकायन आए युवक को शांतिभंग के आरोप में हिरासत में लेकर गुरुवार सुबह उसका चालान किया गया। सभी लड़कियां बिहार की रहने वाली हैं और वीडियो बनाकर यूट्यूब पर पोस्ट करती हैं।