विद्यार्थियों के शैक्षिक विकास में सरकार की डी जी शक्ति योजना महत्वपूर्णः हरीश द्विवेदी
बस्ती। महिला पीजी. कालेज में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना डीजी शक्ति योजना के अंतर्गत टेबलेट और स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा हरीश द्विवेदी पूर्व सांसद बस्ती एवं असम राज्य प्रभारी भाजपा विशिष्ट अतिथि अंकुर वर्मा प्रतिनिधि अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बस्ती, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. सुनीता तिवारी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया
गया।
मुख्य अतिथि हरीश द्विवेदी पूर्व सांसद बस्ती ने अपने संबोधन
में कहा कि सरकार छात्र-छात्राओं के शैक्षिक विकास की दिशा में स्मार्ट फोन टैबलेट की महत्वपूर्ण भूमिका है। सरकार समाज के चतुर्दिक विकास के लिए कृत संकल्पित है। सबका साथ सबका विकास के आधार लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सामाजिक विकास की योजनाएं संचालित की जा रही है। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अंकुर वर्मा ने कहा कि छात्राओं के सशक्तिकरण की दिशा में सरकार की ये योजना सार्थक सिद्ध हो रही है,सूचना क्रांति के इस दौर में सभी ज्ञान प्राप्त करने हेतु स्मार्ट फोन और टैबलेट कारगर सिद्ध हो रहे है।
वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश प्रसाद शुक्ला,सभासद सोनू पांडेय,आलोक पांडेय नगर अध्यक्ष भाजपा ,समाज सेवी जी डी मिश्र, ने भी छात्राओं को स्मार्ट फोन प्रदान किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो सुनीता तिवारी ने अथितियो का स्वागत उद्बोधन किया,और कहा कि महाविद्यालय महिलाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने हेतु जनपद का सबसे अच्छा महाविद्यालय है, यहां उच्च कोटि के सांस्कृतिक और सामाजिक मूल्यों के अनुरूप शिक्षा प्रदान किया जाता है,जिससे छात्राओं के व्यक्तित्व का चतुर्दिक विकास हो सके।
कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डा. रघुवर पांडेय ने आभार ज्ञापन किया।
इस अवसर पर 25 छात्राओं (एम.ए. द्वितीय वर्ष के समाजशास्त्र एवं प्राचीन इतिहास विषय की छात्राओं) को टैबलेट और बी ए अंतिम वर्ष की 48 छात्राओं को अतिथियों द्वारा प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा. नूतन यादव और डॉ वीना सिंह ने किया , इस अवसर पर प्रमुख रूप से भाजपा नेता अरविंद पाल,भाजपा नेता राजकुमार शुक्ला,जिला पंचायत सदस्य विद्यामनी सिंह,डा. सीमा सिंह, डा. सुधा त्रिपाठी, डा. डा. संतोष यदुवंशी, प्रियंका सिंह, नेहा परवीन, मोनी पांडेय, पूनम यादव, नेहा श्रीवास्तव, डॉ प्रियंका मिश्रा, डॉ कमलेश कुमारी पांडेय,गिरिजा नंद राव, अरुण मणि त्रिपाठी, जिला अध्यक्ष सूर्या उपाध्याय,पूनम यादव ,अनुराग शुक्ला सहित मौजूद रहे।