Type Here to Get Search Results !

यूपी के कई जिले में आदमखोर भेड़िये का आतंक

भेड़िया का आतंक सीतापुर



 बहराइच के बाद यूपी के सीतापुर में भी भेड़िये का आतंक। सीतापुर के सदरपुर थाना इलाके में तीन दिन के अंतराल पर भेड़िए ने कई लोगों हमले किए हैं। भेड़िए के हमले में एक वृद्धा की मौत हो गई  वहीँ चार बच्चों समेत पांच लोग जख्मी हुए हैं। एक बकरे को भी भेड़िए ने निवाला बनाया है। आदमखोर भेड़िया इलाके में आतंक का पर्याय बना हुआ है। दहशतजदा लोग झुंड बनाकर लाठी-डंडों से लैस होकर बाहर निकल रहे हैं। बच्चों व जानवरों को घरों में कैद कर रखा है। वहीं, वन विभाग घटनाओं से अनभिज्ञता जता रहा है।

 बहराइच में आदमखोर भेड़ियों का पिछले काफी दिनों से आतंक है। भेड़ियों के हमलों की गूंज मुख्यमंत्री तक पहुंच चुकी है। बहराइच से सटे सीतापुर जनपद में भी अब आदमखोर भेड़िए की आमद दर्ज करा दी है। सदरपुर थाना इलाके में पिछले तीन दिनों से भेड़िए की दहशत है। दरअसल, भेड़िए ने यहां मासूमों समेत ताबड़तोड़ कई लोगों पर हमले किए हैं। सबसे पहले सोमवार की शाम भेड़िए ने एक वृद्धा को शिकार बनाया। भरथरी गांव की रहने वाली सैफुल्ला (80) पर भेड़िए ने उस समय हमला किया जब वह शौच के लिए अकेली खेतों की ओर गई थी। भेड़िए के हमले में वृद्धा की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका के दामाद शरीफ का कहना है कि एक ही बेटी होने के कारण वह अकेली ही रहती थी। काफी देर तक जब वह नित्यक्रिया से वापस नहीं लौटी तो पड़ोसियों को चिंता हुई। तलाश करने पर गांव के बाहर वृद्धा का शव पड़ा मिला। मृतका के गले पर पंजे के निशान थे। शरीफ ने बताया कि वन विभाग व पुलिस को सूचना दिए बगैर अंतिम संस्कार कर दिया था। अगले दिन इसी गांव के वसीम का लड़का बकरा चराने खेत गया था। वसीम ने बताया कि अचानक भेड़िए ने बकरे पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। भेड़िया देख सभी भाग खड़े हुए। धरमपुर के अतीक ने बताया कि दोपहर के समय आम की बाग में उसे भेड़िया दिखाई दिया। इस पर शोर मचाते हुए वह गांव की तरफ भागा। गांव से लोगों को आते देख भेड़िया खेतों में घुस गया। शौच गई कैसरजहां (50), पीपा पुल पर जा रहे मो. शफी (35), नदी के किनारे खेल रहे सरफराज (6), नाहिद (3), बाजार के पास मंजीत (10) व कन्हैया (8) पर एक के बाद एक सिलसिलेवार हमले भेड़िए ने किए। यह सभी भेड़िए के हमले में घायल हुए हैं। 

 ग्रामीण सुरेश चौहान का कहना है कि भेड़िये का आतंक फैला है गरथरी। एक महिला को मार डाला है। 3 से 4 लोग घायल हैं। बकरों को भी निवाला बनाया है। अतीक नाम के व्यक्ति को भेड़िये ने दौड़ाया भी था।

 ग्रामीण मतीन का कहना है कि भेड़िया भगाने गए थे। खेत में गए वहां भेड़िया बहुत है। 10 से 12 लोग गए थे एक बच्चे को घेर लिया था। वो पेड़ पर चढ़ गया था उसे बुलाने गए थे। एक महिला की मौत भी हुई हैं।

 गाँव के प्रधान मुईन बताते हैं हमारे गाँव 4 बच्चे घायल हुए हैं चारों के  इलाज के लिए सीएचसी बिसवां लेकर गए थे वहां से सीतापुर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है। बच्चे सारे डरे हुए हैं।हम लोग भी लाठी डंडा लेकर बैठते रात में। वन विभाग आज आया था देखते हैं क्या कार्यवाही होती हैं। बच्चों को स्कूल जाने में भी दिक्कत है।

 विकास यादव एसडीएफओ का कहना है पहमने जो पग चिन्ह देखे हैं वो भेड़िये के नही लग रहे है। प्रथम दृष्टया देखने से लग रहा है ये जैकाल या अन्य जानवर के है। एसडीएफओ का कहना है कि बच्चों पर सियार ने हमला किया है लेकिन एहतियात के तौर पर दो टीमें लगा दी गई। क्योंकि बहराइच की दूरी घटना स्थल से बीच में एक नदी का फासला है। और ग्रामीणों  को सचेत किया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad