डेढ़ करोड़ रुपये गबन के मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार।
आरोपी पर एसएसपी ने 20 हजार का इनाम किया था घोषित,
निजी हॉस्पिटल में कंप्यूटर पर बिलों में करता था बड़ी हेराफेरी,
ग्राहकों से पूरा भुगतान लेने के बाद कम रकम का फर्जी बनाता था बिल,
आरोपी दो महीने से चल रहा था फरार,
एसएसपी संजय वर्मा ने बताया कि “सतीश यादव के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा 24 मई को दर्ज कराया गया। इसकी जांच क्राइम इंस्पेक्टर कृष्ण लाल पटेल को सौंपी, जांच होने पर सतीश फरार हो गया। इस पर गिरफ्तारी के लिए 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर यशवंत सिंह, एसओजी प्रभारी जितेंद्र प्रताप शर्मा तथा कृष्ण लाल पटेल की तीन टीमें इसकी टोह में लगी रहीं, सटीक सूचना पर सतीश को आंबेडकर चौराहा के पास पकड़ लिया गया। न्यायालय में प्रस्तुत कराकर जेल भिजने की कार्रवाई कराई जाएगी।