छत गिरने से हुआ बड़ा हादसा
एटा जिले में बारिश का कहर देखने को मिला है जहां कल हुई भारी बारिश की वजह से पुरानी जर्जर छत तेज आवाज के साथ भरभरा कर गिर गई। जिसमें छत के मलबे में 06 लोग दब गए। हादसा होते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। चीखपुकार और धमाके जैसी तेज आवाज सुनकर आस पास के घरों में सो रहे लोग मौके पर पहुंच गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छत के मलबे में दबे सभी 06 लोगों को बाहर निकाला। जिसमें दादी और नातिन की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य 04 घायलों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उनका इलाज चल रहा है। वही मृतक दादी और नातिन के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
हम आप को बतादे ये पूरा मामला जनपद एटा के थाना जैथरा क्षेत्र के गांव कूकपुरा का है जहां रामगोपाल का परिवार रात को खाना खाने के बाद सो रहा था। तभी अचानक तेज आवाज के साथ भरभरा कर छत धराशाई हो गई। जिसमे घर में सो रहे 06 लोग दब गए। हादसा होते ही मौके पर चीखपुकार मच गई। चीखपुकार की आवाज सुनकर आस पास के घरों में सो रही ग्रामीण घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। मौके पर जाकर देखा तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। और मलबे के नीचे दबे सभी 06 लोगों को निकाला। जिसमे दादी होशियारी देवी और नातिन अंशिका की मौत हो गई। आनन फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वही एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत से परिवार और गांव में मातम छाया हुआ है। और मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने मृतक दादी और नातिन के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। और आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।