नदी में डूबी महिला का शव तीन दिन बाद बरामद
सहारनपुर।तीन दिन पूर्व नहर में डूबी महिला का शव आज बरामद हो गया है। शव की सघन रूप से तलाश की जा रही थी आपको बता दें की तीन दिन पूर्व पूजा सामग्री प्रवाहित करने गयी महिला पैर फिसलने के कारण पूर्वी यमुना नहर में महिला डूब गईं थी आस पास के लोगों में इस घटना से दहशत मच गईं। घंटो की जद्दोजहद के बाद आज आखिर डूबी महिला का शव बेलका पावर हाउस से पुलिस ने बरामद कर लिया हैं।
शव की कराई गई शिनाख्त
शव की पहचान महिला के भाई ने की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है पूरी घटना बेहट थाना क्षेत्र के पूर्वी यमुना नहर की है