नाबालिग को प्यार में फँसा कर करता रहा ब्लैकमेल बदले में लाखों के गहने ले चुका था शातिर लड़का
गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने एक ऐसे शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, जिसने इंस्टाग्राम के माध्यम से एक नाबालिग लड़की को अपने जाल में फंसा कर उससे लाखों रुपए के आभूषण ले लिए। 21 वर्षीय युवक तरुण मीणा ने नाबालिग लड़की से कई बार सोने के आभूषण लिए। डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि तरुण को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से आभूषण बेच कर अर्जित किए गए 2 लाख 75 हजार रुपए बरामद किए गए है। उन्होंने बताया कि लगभग 1 साल पहले लड़की तरुण के सम्पर्क में आई थी, जिसके बाद तरुण उसे ब्लैक मेल करने लगा और उसकी फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे आभूषण मांगता रहा।