शादी में खूब चले लाठी डंडे और हुई घमासान पत्थरबाजी
बारातियों द्वारा लड़कियों की वीडियो बनाने से रोकने पर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे एवं ईट-पत्थर,वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के गांव शाहपुर में कल आई थी बारात, बारातियों द्वारा जेसीबी मशीन के ऊपर बैठकर लड़कियों की वीडियो बनाई जा रही थी जिसका गांव में रहने वाले एक परिवार के लोगों ने विरोध किया तो बारातियों और घरातियो में घमासान हो गया और देखते ही देखते दोनो तरफ से ईट पत्थर बरसने शुरू हो गए जिस कारण दोनो तरफ के कई लोग घायल हो गए हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने गांव वालो की मदद से घायलों को गंगोह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
वही पूरे मामले पर पुलिस ने बताया की प्रकरण में घराती व बाराती दोनो पक्षों की तहरीर के आधार पर थाना गंगोह पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। दोनो पक्षों से दो-दो लोगो को गिरफ्तार किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।