शारदा नहर कटने से प्रभावित गांव का जायजा लेने जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह पहुंचे सीतापुर किया निरीक्षण
यूपी के सीतापुर में जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह शारदा सहायक नहर के कटने के बाद निरीक्षण के लिए पहुंचे। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने स्थानीय लोगों से बातचीत की किसानों से बातचीत की बातचीत के बाद मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बताया यह हमारी में नहर है इस नहर के माध्यम से आजमगढ़ जौनपुर काशी तक पानी ले जाते हैं और हमारी दो में नहरे हैं जिसमें 18 हजार क्यूसेक पानी चलता है इस नहर को बंद नहीं कर सकते अगर बंद करेंगे तो साइड का किनारा बैठ जाएगा काटन की वजह से थोड़ा डाउन हुआ है कल तक आवागमन सुनिश्चित हो जाएगा किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है क्योंकि प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी को रेस्क्यू किया लेकिन फसलों का नुकसान हुआ उसका मुआवजा किसानों को दिया जाएगा गांव वालों से पूछा था 10:00 बजे छोटा सा पानी का रिसाव हुआ विराट स्वरूप ले लिया जिसके कारण नुकसान हुआ समीक्षा करेंगे जो भी दोषी होगा उसको दंड मिलेगा योगी सरकार आने के बाद सड़के पक्की हुई। पहले से तैयारी रखनी चाहिए थी विचार करके इसकी जांच कराई जाएगी। कैबिनेट की बैठक में किसानों के हित में गरीबों के हित में निर्णय लिया जाता है उसमें जो किसानों के हित में निर्णय होते हैं वह लिए जाते हैं।