सपा के सांसद और अखिलेश यादव के छोटे भाई आदित्य यादव उर्फ अंकुर का बयान...
प्रदेश के उप चुनाव में सपा ने तैयारी पूरी कर ली है, सपा और इंडिया गठबंधन को भारी विजय मिलने वाली है, जनता, नौजवानों, शिक्षकों में गुस्सा और रोष है, पीडीए के मंत्र को समाजवादी पार्टी मुकाम तक पहुचाएंगी।
कन्नौज वाले नवाब सिंह के मसले पर कहा कि किसी समय वो पार्टी से जुड़े थे, कुछ समय से दूरियां हुई हैं, भाजपा से नजदीकियां थीं, उसी संगत के चलते गतिविधियां हुई हैं, हमारा अनुरोध है सरकार और प्रशासन से कि सख्त से सख्त कार्यवाही हो, इसके पीछे कोई भी हों संरक्षण नहीं मिलना चाहिए, जो भी दोषी हो कार्यवाही होनी चाहिए।
कोलकाता की घटना पर कहा कि डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर सरकार को ध्यान देना जरूरी, सरकार संज्ञान लेकर कार्यवाही करे, जिससे लोगों को भरोसा होना चाहिए।
बिजली कि समस्या को संसद में भी उठाया गया था, यह प्रदेश सरकार बाते बड़ी करती थी अब 4 घंटे भी बिजली नहीं दे पा रही हैं, जनता इसका जवाब उप चुनाव में जरूर देगी।
कोऑपरेटिव बैंक में करोड़ों रुपए के घोटाले पर कहा की बोर्ड के द्वारा अधिकृत द्वारा लोगों से जांच हो रही है, जो दोषी हैं, उनको सजा मिल रही है, और भी जो जांच में पाए जायेंगे उन पर कार्यवाही होगी, बैंक जनता की सेवा के लिए है।
कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष होने के नाते झंडारोहण करने पहुंचे थे आदित्य यादव उर्फ अंकुर।