हिन्दू और मुस्लिम बहनों व भाईयों ने मिलकर हर्षो उल्लास से मनाया रक्षा बंधन का पर्व
आज रक्षाबंधन का पवित्र पर्व है जिसको समूचा देश हर्ष और उल्लास से मना रहा है। बहनें अपने भाई की कलाई पर रक्षाबंधन बाँध कर उनसे रक्षा का वचन ले रही हैं। ऐसे में बागपत के निरपुडा गांव में मुस्लिम व हिन्दु बहनो और भाईयो ने मिलकर एक नई मिसाल पेश की जो समाज को जोड़ने में प्रमुख भूमिका निभाएगा आपको बता दें की यहाँ रक्षा बंधन का पर्व जिसमे मुस्लिम बहनो ने हिन्दु भाईयों की कलाई पर और हिन्दू बहनों ने मुस्लिम भाईयों की कलाई पर राखी / रक्षा सूत्र बांधे और बहनों ने उपहार मे रुपए के बदले लिए हरे पौधे लिए ।निरपुडा गाव में मुस्लिम भाइयो ने हिन्दू बहनों से और हिन्दु भाईयों ने मुस्लिम बहनो से राखी बंधवा कर नई मिसाल पेश की है । कुछ मुस्लिम भाई और बहने निवर्तमान ग्राम प्रधान मुनेश देवी के आवास पर पहुचे और उन्होंने मिलकर आपस मे रक्षा बंधन का पर्व मनाने की अपनी इच्छा ग्राम प्रधान मुनेश देवी के सामने रखी तो ग्राम प्रधान ने तभी गांव की हिन्दू बहनों और भाइयो को बुला कर मुस्लिम बहनो व भाईयो के साथ मिलकर एक दूसरों की कलाईयों पर राखी बांधने को कहा राखी बंधवाने के पश्चात मुस्लिम व हिन्दु भाईयो ने उपहार स्वरूप कुछ रुपए बहनों को देने चाहे ,लेकिन बहनों ने रुपए लेने से इंकार करते हुए उपहार स्वरूप मुस्लिम व हिन्दू भाईयो से हरे पेड़ पौधे लेने की इच्छा जाहिर कि जिसके बाद हिन्दू व मुस्लिम भाईयों ने हरे पेड़ पौधे लाकर बहनो को उपहार मे भेट किये इस मौके पर निवर्तमान ग्राम प्रधान मुनेश देवी के आवास पर उनके अतिरिक्त अन्य व्यक्ति मौजूद रहे जिनमे निश्चय राणा,विकास चौधरी, रोबिन राणा,अनुज राणा,सचिन शर्मा, शाकिर अंसारी,नईम उर्फ सुक्का,इमरान उर्फ खत्री, असहान अंसारी, आदि ने अपनी कलाईयों पर हिन्दू व मुस्लिम बहनों से आपस मे रक्षा सूत्र बंधवाये। ग्राम प्रधान मुनेश देवी ने कहा कि अगर हिन्दू और मुस्लिम इसी तरह आपस मे मिल जुलकर एकजुट होकर रहे तो देश मे अमन और शांति लौट आएगी और यह अन्य देशो के लिए भी एक नई मिसाल पेश होगी।