एसपी कार्यालय में फरियाद लेकर आई महिला ने खाया ज़हरीला पदार्थ।
महिला की हालत नाजुक होने के चलते किया हायर सेंटर रेफर
रामपुर एसपी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब एसपी विद्यासागर मिश्र के कार्यालय फरयाद लेकर आई महिला ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। महिला के ज़हरीला पदार्थ खाने पर महिला की हालत बिगड़ने लगी और एसपी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत ही अपनी गाड़ी से महिला को जिला अस्पताल ले गए जहां से उसकी हालत नाजुक देखते हुए मेरठ के हायर सेंटर रेफर किया गया है।
महिला एक फरियाद लेकर एसपी के यहां पहुंची थी और एसपी कार्यालय के बाहर ही उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। एसपी विद्यासागर मिश्र के मुताबिक महिला के परिवार का एक 22 तारीख को विवाद हुआ था और एक 24 तारीख को विवाद हुआ था और इस विवाद में महिला के परिवार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई थी और महिला के पति को जेल भेजा गया था इसी मामले को लेकर महिला फरियाद लेकर कार्यालय पहुंची थी और उसने कार्यालय के बाहर यह आत्मघाती कदम उठाया हैं महिला थाना स्वार की निवासी है।
पुलिस अधीक्षक रामपुर विद्यासागर मिश्र ने मीडिया से बात करते हुए बताया, दिनांक 24/7/2024 को थाना स्वार पर एक अभियोग पंजीकृत हुआ था और यह महिला जो एप्लीकेशन लेकर आई थी उसकी अचानक तबीयत खराब होने लगी। जानकारी करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि इनके परिवार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हुआ था इनके पति गिरफ्तार होकर के जेल गए थे यह आज एप्लीकेशन देने आई थी और इनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी जैसी जानकारी प्राप्त हुई थी इन्होंने कोई जहरीला पदार्थ खाया है बेहतर उपचार के लिए इनको अस्पताल भिजवाया गया है। प्रकरण की जांच कर विधित कार्रवाई की जा रही है। इनका स्वास्थ्य सही है और बेहतर उपचार के लिए इन्हें हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया गया है। यह महिला ग्राम फाजिलपुर थाना स्वार की रहने वाली है। यह एप्लीकेशन लेकर आ रही थी इनका एप्लीकेशन लिया गया है जिसकी जांच भी की जाएगी क्योंकि उस गांव में झगड़ा हुआ था और झगड़े में ही इनके पति गिरफ्तार हुए हैं।
यह पूछे जाने पर की कहा यह जा रहा है की महिला ने जहर खाया है आपके ऑफिस के बाहर? इस पर पुलिस अधीक्षक ने बताया,, यहां जब आई तो पता चला कि इनकी तबीयत खराब हो रही है तो तबीयत खराब होने पर इन्हें चिकित्सा के लिए भेजा गया। इनका 22 तारीख को आपस में पड़ोसियों में कोई झगड़ा हुआ था और फिर 24 को भी इनके द्वारा झगड़ा किया गया था इस झगड़े में उनके पति जेल गए हैं।