4 साल की बच्ची का कंप्यूटर से भी तेज चलता है दिमाग
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में कंप्यूटर से भी तेज दिमाग वाली 4 साल की बच्ची ने लोगों को दांतों तले उंगली दबाने के लिए मजबूर कर दिया है ।गूगल से तेज आंसर देने वाली इस बच्ची से किसी भी संबंध में कोई भी सवाल किया जा सकता है और वह पल भर में जवाब देती है । उसे विश्व के सभी देशों की राजधानी के नाम बताने में कुछ सेकंड लगते हैं। संविधान कब बना, कैसे बना, कब लागू हुआ इसे बनाने में कितने लोग थे कौन इसका अध्यक्ष है ,संयुक्त राष्ट्र परिषद की स्थापना क्यों की गई ,कब की गई, तमाम ऐसे सवाल है जो वह सेकंड में देती है ।
इस बच्ची के टैलेंट के बारे में जानकारी तब लगी जब वह शाहजहांपुर के शेरा मऊ दक्षिणी स्थित सुरतपुर प्राथमिक विद्यालय में एडमिशन कराने के लिए आई । बच्ची के पिता शमशाद 4 साल की आइला बानो को लेकर जब स्कूल पहुंचे तो स्कूल की प्रिंसिपल गायत्री शुक्ला ,अध्यापिका दीपांजलि आदि हैरत में पड़ गई ,क्योंकि बच्ची राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सवालों के जवाब सेकंड में दे रही थी । मसलन उससे पूछा जाए कि ताजमहल कहां है तो उसका उत्तर केवल आगरा में है न बताकर वह इसका पूरा इतिहास बताने लगते हैं । बच्ची 4 साल की है लेकिन इसकी बुद्धिमत्ता 40 साल से कम की नहीं लगती । फिलहाल स्कूल की प्रधानाचार्य ने उसका प्रवेश देने से इसलिए इनकार कर दिया है क्योंकि 6 साल से कम उम्र के बच्चे का प्रवेश सरकारी स्कूल में किया ही नहीं जा सकता ।