देवबंद में मकान और दुकान पर कब्जे को लेकर सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों ने व्यापारियों पर किया हमला, हंगामा
उत्तर प्रदेश के बरेली में प्लाट के विवाद में भाजपा नेताओं के दो गुटों में हुई फायरिंग के बाद भी जमीनों और मकान पर माफिया द्वारा अवैध कब्जे के मामले नहीं रुक रहे हैं। मुख्यमंत्री के आदेश को उनकी ही पार्टी से जुड़े लोग हवा में उड़ा रहे हैं और जबरन हथियारों के बल पर जमीनों और मकानों पर कब्जा करने का काम कर रहे हैं। अब ताजा मामला देवबंद का है यहां मकान पर अवैध कब्जे को लेकर सत्ता पक्ष से जुड़े भू माफियाओं ने व्यापारियों पर हमला कर दुकानों में तोड़फोड़ कर दी। माफिया के हमले में व्यापारी समेत कई लोग घायल हो गए। व्यापारियों ने भाजपा से जुड़े लोगों पर मारपीट और मकान पर जबरन कब्जे करने का आरोप लगाया है। देवबंद के मोहल्ला लहसवाडा निवासी इफजान का आरोप है कि उसके मकान पर मोहल्ले का ही एक सफेद पोश नेता जबरन कब्जा करना चाहता है। गुरुवार की रात्रि वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। इसी दौरान उक्त सफेद पोश नेता सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों को ले आया और जबरन उसकी दुकान और मकान को खाली करने का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर उक्त नेता के साथ आए सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों ने उनकी दुकान का सामान बाहर फेंकना शुरू कर दिया और मारपीट भी की गई। जिसमें कई लोगों को चोट भी आई है। आरोप है की उक्त नेता अपने लोगों के साथ मोहल्ले में स्थित एक मार्केट पर जबरन कब्जा कर चुका है और लगातार भूमाफियाओं से मिलकर गरीब लोगों की जमीनों पर कब्जा कर रहा है और विरोध करने पर हथियारों के दम पर धमकाने का काम करता है। हंगामा की सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और जानकारी ली। व्यापारियों ने बताया कि उक्त लोगों के हाथों में लाठी डंडे से हथियारों से लैस थे और जबरन दुकान और मकान को खाली करना चाह रहे थे। विरोध करने पर हमलावर आरोपी मौके से भाग खड़े हुए।