इटावा बैंड बाजा बारात के साथ निकाली गई पौधों की बारात, बाराती बनकर जनपद के डीएम, एसएसपी सहित वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए, बरगद के पौधे को बनाया गया दूल्हा, पाखर और पीपल को बनाया सहवाला।
बैंड बाजा बारात में बैंड बजाते हुए शहर में भ्रमण करते हुए निकली सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ पौधों की बारात।
जैसे बारात और दूल्हे को मिलता है सम्मान इसी प्रकार से पौधों को सम्मान मिले इसके अंतर्गत निकाली बारात।
जनपद में 65 लाख वृक्षारोपण का लक्ष्य को कर रहा है पूरा, 26 विभाग एक साथ 20 जुलाई को इस लक्ष्य को पूरा करेंगे।