आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक बार फिर हुआ हादसा , 5 की हुई मौत
उन्नाव के आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार और नियंत्रित स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें बैठे 5 सवारों की मौत हो गई। जबकि 1 अन्य घायल है। दुर्घटना में घायलों और मृतकों में सभी की शिनाख्त हो गई है सभी लोग अयोध्या के बताए जा रहे है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सबों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं घायल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुए स्कॉर्पियो दुर्घटनाग्रस्त में सभी मृतकों की शिनाख्त कर ली गई है। जिनमें वैभव पांडे निवासी नया बाजार अयोध्या, मनोज सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी बिलासपुर नया बाजार अयोध्या, अरविंद कुमार सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी बिलासपुर नया बाजार अयोध्या शामिल है। जबकि घायलों में महेंद्र सिंह पुत्र राजकुमार सिंह निवासी रजवापुर थाना परशुरामपुर बस्ती आशीष कुमार पुत्र मिठाई लाल निवासी बिलासपुर थाना नया बाजार अयोध्या अनुज पांडे निवासी नया बाजार अयोध्या में से दो की मौत इलाज के दौरान हो गई है। हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि उन्नाव के सिटी मजिस्ट्रेट में की है उन्होंने बताया हादसे में मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई थी जबकि जिला अस्पताल ले जाते समय दो लोगों की मौत रास्ते में हो गई थी। हादसे में कुल पांच लोगों के मौत हुई है जबकि एक घायल है।