बीएससी के छात्र ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर लगा ली फांसी
आगरा से सनसनीखेज खबर सामने आई है। बीएससी के एक छात्र जिसके पास एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। बताया जा रहा है की पूरी तरीके से मामला ब्लैकमेलिंग से जुड़ा हुआ है आपको बता दें कि मृतक का किसी लड़की से दोस्ती थी बाद में रिश्ते खराब होने के बाद मृतक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जिससे मृतक इतना आहत हो गया कि उसने सुसाइड कर लिया। बरामद सुसाइड नोट में मृतक ने इन बातों का जिक्र किया है। इस सुसाइड नोट में लिखी हुई बातें आपको विचलित कर देगी छात्र ने लिखा कि पापा मेरी मौत का बदला जरूर लेना। पूरा मामला आगरा के थाना सदर क्षेत्र का बताया जा रहा है जहां पर बीएससी के एक छात्र ने फंदे से लटक कर अपनी जान दे दी।
मोबाइल के डिब्बे से बरामद हुआ था सुसाइड नोट
पुलिस को मोबाइल के डिब्बे से एक सुसाइड नोट मिला था जिसमें छात्र ने प्रेमिका और उसके दोस्त को मौत का जिम्मेदार ठहराया था।
पुलिस ने सुसाइड नोट और पिता की तहरीर के आधार पर प्रेमिका और दोस्तों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
सदर निवासी छात्र नितिन सोलंकी बीएससी का छात्र था उसने 12,जुलाई को आत्महत्या की थी पिता ने बेटे की मौत पर प्रेमिका और उसके दोस्त यशपाल के खिलाफ केस दर्ज कराया।
आरोप लगाया उनका बेटे की दयालबाग क्षेत्र की युवती से दोस्ती थी युवती बेटे से रुपयों की मांग कर रही थी मांग पूरी ना होने पर उसने अपने दोस्तों के साथ ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया इससे आहत होकर बेटे ने फंदे से लटककर जान दे दी।