वॉशिंग मशीन में बैठा था कोबरा गलती से समझ लिया कपड़े का टुकड़ा हो गई बड़ी घटना
केरल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक टेक्निशियन की जान आफत में आ गई आपको बता दें केरल के कन्नूर में बेबी कोबरा से एक टेक्नीशियन की जान बच गई. वह वॉशिंग मशीन ठीक कर रहा था, सफाई के दौरान उसने कपड़े का टुकड़ा देखा और उसे मशीन से निकालने की कोशिश करने लगा इतने में कोबरा बाहर निकल आया और फिर टेक्नीशियन अपनी जान बचाकर भागा. बाद में रेस्क्यू टीम ने बेबी कोबरा को पकड़कर उसे जंगल में छोड़ दिया.
केरल के कन्नूर में एक टेक्नीशियन बेबी कोबरा से बाल-बाल बच गया. थोड़ी सी चूक होती तो उसकी जान तक जा सकती थी. वह वॉशिंग मशीन की रिपेयरिंग कर रहा था. इसके लिए उसने मशीन का स्विच ऑन किया. इस दरमियान उसने देखा कि मशीन में कुछ है. उसे लगा कि वो कपड़े का टुकड़ा हो सकता है और उसे जब निकालने की कोशिश की तो, कोबरा का बच्चा निकलकर बाहर आ गया.
बेबी कोबरा के मशीन में निकलने के बाद टेक्नीशियन ने अपना हाथ जल्दी से बाहर खींचा. यह घटना कन्नूर के तलिपरम्बा इलाके में पीवी बाबू के घर पर हुई. टेक्नीशियन जनार्दन कदमबेरी ने वॉशिंग मशीन की शुरुआती रिपेयरिंग पूरी कर ली थी. उसने यह देखने के लिए स्विच ऑन किया कि मशीन काम कर रही है या नहीं.