नायब तहसीलदार के सामने किसान ने जहर पिया : बुलडोजर लेकर नाला खुदवाने पहुंचे, दरोगा के थप्पड़ मारने पर किसान ने सुसाइड का प्रयास किया।
झांसी में शनिवार दोपहर को नाला खोदने को लेकर विवाद हो गया। बुलडोजर लेकर पहुंची प्रशासन की टीम नया नाला खोदना चाहती थी, मगर अपने खेत के किनारे दुकान चलाने वाले एक किसान ने विरोध कर दिया। विरोध के दौरान नायब तहसीलदार के साथ आए दरोगा ने उसको थप्पड़ जड़ दिया और बुलडोजर से नाला खोदने की तैयारी करने लगे। इससे आहत किसान ने नायब तहसीलदार के सामने ही जहर (कीटनाशक) पी लिया।
यह देख टीम के हाथ-पैर फूल गए। तुरंत सरकारी गाड़ी से किसान को मोंठ सीएचसी लाया गया। जहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहीं, घटना के बाद टीम भी मौके से बुलडोजर लेकर भाग गई। घटना के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। पूरा मामला मोंठ तहसील के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालौड़ गांव का है। तालौड़ गांव के कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि हर साल बारिश के दौरान खेत में पानी भरने से फसल खराब हो जाती है। इस समस्या को दूर करने के लिए नाला खोदने की मांग की थी। शिकायत के बाद मोंठ तहसील के अधिकारी गांव में नया नाला खोदना चाहते थे, जबकि दूसरी पार्टी पुराना नाला खोदने की मांग कर रही थी।