अवैध संबंध मे पत्नी की हत्या…!!
पत्नी पर अवैध संबंध के शक के चलते पत्नी की गला घोटकर हत्या करने के बाद पति ने फांसी लगा कर दी अपनी जान, इटावा जनपद के सैफई थाना क्षेत्र के गांव नगला चैन सुख में रह रहे साधारण से परिवार को एक शक ने मानो पूरी तरह निगल लिया,जिसमे पति ने शादी के 9 साल बीत जाने के बाद घर में पति पत्नी का एक प्यारा सा 7 वर्ष का बेटा होने के बाद भी आपसी संबंध अवैध प्रेम के चलते बिखर गए,जिसके परिणाम में पति ने अपनी पत्नी का गला दबा कर हत्या की ओर फिर खुद कुछ वीडियो बना कर वायरल किए और फांसी के फंदे पर लटक कर अपनी भी जान दे दी, पति मनोज यादव ने मरने से पहले अपने पड़ोसी जयवीर जो जनपद एटा में तैनात सिपाई पर शक जताया, वही घटना स्थल का एसएसपी संजय वर्मा ने जायजा लिया।