घटिया हरकत करने वाले नाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा
थूक लगाकर मसाज करने का वीडियो हुआ था वायरल
शामली में सैलून का काम करने वाले एक नाई के द्वारा मसाज करते वक्त थूक लगाकर फेस पर मसाज करने का वीडियो इंटरनेट मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद लोगों में आक्रोश बना हुआ है कि घटिया मानसिकता के चलते जानबूझकर ऐसा घटिया कृत्य किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरअसल आपको बता दे की शामली में सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा था। जिसमें सैलून का काम करने वाला एक युवक किसी की मसाज करता हुआ नजर आ रहा है। मसाज के समय थूक लगाकर युवक ने चेहरे पर मसाज कर दी है। जिसकी वीडियो अब इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रही है। जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो शामली के थानाभवन थाना क्षेत्र के गांव भनेड़ा उद्दा की बताई जा रही है यह घटिया कृत्य करने वाला गांव के बस स्टैंड पर सैलून का काम करता है जिसका नाम अमजद पुत्र इरफान गांव भनेड़ा निवासी बताया जा रहा है अमजद द्वारा इस तरह की घटिया हरकत का कृत्य का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश फ़ैल गया कि इस तरह की घटिया मानसिकता वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। वीडियो वायरल होने के बाद शामली पुलिस ने भी मामले का संज्ञान लिया है आरोपित अमजद के खिलाफ थानाभवन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपित अमजद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर ने बताया कि वायरल वीडियो का संज्ञान लिया गया है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपित को गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा गया है।