सात वर्ष के बच्चे की अपहरण के बाद हत्या,50 लाख की फिरौती मांगी थी, गांव बाहर मिला शव बंधे थे हाथ-पांव
मेरठ के इंचौली थाना क्षेत्र के धनपुर गांव में रविवार सुबह सात वर्ष के बच्चे का अपहरण कर लिया गया। रंगदारी ना देने पर बच्चे की हत्या कर दी गई। उसका शव गांव के बाहर मिला। बच्चे के हाथ-पांव बंधे थे और मुंह में गन्ना डाला हुआ था।अपहरणकर्ता ने चिट्ठी फेंककर 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
एसएसपी और तीन थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई।धनपुर गांव में जय भगवान यादव का परिवार रहता है। वह शिक्षक हैं। जानकारी के अनुसार रविवार सुबह उनके बेटे सुमित यादव का अपहरण कर लिया गया। कुछ देर बाद घर के पास एक चिट्ठी पड़ी मिली। जिसमें अपहरणकर्ता ने 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी।घटना की जानकारी पर एसएसपी, थाना इंचाैली, मवाना और भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने इस मामले में गांव के दो लोगों को हिरासत में लिया है।घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को मुख्य मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया और हंगामा किया। एसएसपी रोहित सिंह साजवान का कहना है कि पड़ोसियों ने विवाद में बच्चे का अपहरण करा था और उसके बाद 50 लाख की फिरौती के लिए घर मे चिट्टी डाली गई थी। पूरे मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी