भीषण सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत
-
सड़क किनारे बालू लदे ट्रक अनियंत्रित होकर झोपड़ी पर पलटा
-मल्लावां-कटरा बिल्हौर हाइवे पर चुंगी नंबर 2 पर हादसा
-कस्बे में बालू लदे ट्रक ने सड़क के किनारे सो रहे एक ही परिवार के 8 लोगों को कुचला
-हादसे में मृतकों में मासूम बच्चे भी शामिल
-डीएम एसपी भी पहुंच रहे है मौके पर,मचा कोहराम
-क्रेन के सहारे ट्रक को हटाया गया और निकाले गए लोग
-हरदोई के मल्लावां कस्बे में रात एक बजे के करीब सड़क किनारे झोपड़ी में रह रहे कंजड़ जाति के एक परिवार पर बालू लदा ट्रक पलटने से पूरा परिवार उसके नीचे दब गया। जब तक बालू और ट्रक हटाकर नीचे दबे लोगो को निकाला जाता तब तक चार बच्चों समेत आठ की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ट्रक गंगा किनारे से बालू लेकर हरदोई जा रहा था। किसी तरह अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गया जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक के नीचे दबे लोगो को किसी तरह निकलवाया लेकिन एक बालिका को छोड़कर सभी की मौत हो हो चुकी थी।हादसे के बाद पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है।
घटना मल्लावां कस्बे में चुंगी संख्या 2 की है।दरअसल यहां पर बल्ला कंजड़ अपने परिवार के साथ झोपड़ी डालकर रहता था। मंगलवार की रात रोजाना की तरह परिवार सड़क के किनारे सो रहा था। बुधवार को तड़के में हदीघाट कन्नौज की तरफ से हरदोई जा रहा बालू लदा ट्रक झोपड़ी के ऊपर पलट गया। घटना के समय सभी सो रहे थे और बालू के नीचे ही दब गए। पहले काफी देर तो कोई जान ही नहीं पाया, लेकिन फिर पता चला कि यहां पर बल्ला का परिवार रहता था तो तुंरत ही पुलिस को सूचना देकर बालू हटाने का काम शुरू किया गया। जेसीबी से ट्रक उठाकर बालू उठाई गई तो उसके नीचे बल्ला (45), उसकी पत्नी मुंदी (42), पुत्री सुनैना 5 वर्ष, पुत्री लल्ला 4 वर्ष, पुत्री बुद्धू 4 वर्ष के अलावा उसके बिलग्राम के कासुपेट मोहल्ले के रहने वाले दामाद करन पुत्र रामकिशोर 25 उसकी पत्नी हीरो 22 वर्ष व उनके पुत्र कोमल 5 वर्ष व
पुत्री बिट्टू 4 वर्ष घायल है ।घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे डीएम एसपी ने मौके का जायजा लिया और आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गए है।