गंगा में नहाने गए सगे भाई बहन की मौत
रायबरेली में गंगा में स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से नाबालिग भाई-बहन डूब गए। भाई बहन के गंगा में डूबने से परिजनों के साथ साथ आस पास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। तुरंत ही स्थानीय गोताखोरों ने डूबे हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी। मामला सरेनी थाना क्षेत्र के रालपुर गंगा घाट का है। जहां पूरे मुत्तु का पुरवा के रहने वाले रामनरेश का बेटा राज और उसकी छोटी बहन सेजल गंगा नहाने गए थे। स्नान के समय गहरे पानी में जाने से दोनों भाई बहन के डूबने से वहां हड़कंप मच गया। परिजनों की चीख पुकार सुनकर पहुंचे स्थानीय लोगों पुलिस को सूचना दी और बच्चों की के खोजबीन में जुट गए। कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय गोताखोरों ने लड़की के शव को बरामद कर लिया है तो वही बच्चे की तलाश जारी है।