जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता एवं उपेक्षा से त्रस्त होकर चुनाव बहिष्कार कर रहे ग्राम वासी
सहजनवा गोरखपुर पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत अकुआपार में लोगों द्वारा लोक सभा चुनाव 2024 का सामूहिक बहिष्कार करने की जानकारी प्राप्त होने के बाद सहजनवा एसडीएम कुंवर सचिन सिंह ने गांव में लोगों से मुलाकात की व चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना व निस्तारण करने का आश्वासन दिया । लोगों ने बताया कि गांव में जल जमाव, रोड की समस्या व सिवान में काफी खेतों के डूबने की समस्या हैं । सालों से किसानों के खेत डूब जाने की वजह से किसान परेशान है यहाँ के लोगो को बरसात में तो तहसील, थाना, हॉस्पिटल, स्कूल जाने के लिए काफी दूरी तय करनी पड़ती हैं । फिर भी यहां के जिम्मेदारों और जनप्रतिनिधियों द्वारा इन समस्यायों का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है ।
इस लिए लोगो ने रोड नहीं तो वोट नहीं देने का फैसला किया । कई बार जनप्रतिनिधियों से समस्याओं को अवगत कराया गया लेकिन सुनने और देखने कोई भी जनप्रतिनिधि नहीं आया । चौपाल में एसडीएम कुंवर सचिन सिंह, ग्राम विकास अधिकारी अरविंद चौधरी, लेखपाल दीपक गौड़, ग्राम प्रधान गणेश चौधरी, पंचायत सहायक संगम लाल गुप्त, जंगबहादुर सिंह, ओमप्रकाश चौधरी, सूर्यभान, अशोक सिंह, प्रसिद्ध नारायण मिश्र व अन्य ग्राम वासी मौजूद थे।