पत्नी की नहीं हो रही थी विदाई दामाद ने सास को मारी गोली
खबर भदोही जिले से है जहां पत्नी की विदाई करने की को लेकर हुए विवाद के बाद दामाद ने अपनी सास को गोली मारकर घायल कर दिया है। सास को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं आरोपी की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है।
घटना कोइरौना थाना क्षेत्र के रामकिशनपुर बसही गांव की है बताया जाता है कि प्रयागराज जनपद के हंडिया क्षेत्र के रहने वाले शिवकुमार का अपनी पत्नी से पारिवारिक विवाद चल रहा था 4 महीने पूर्व शिवकुमार की पत्नी अपने मायके भदोही में आ गई थी। शिवकुमार अपनी पत्नी को विदाई करने पहुंचा था इस दौरान पत्नी की विदाई करने को लेकर सास से उसकी कहासुनी हुई थी। इसके बाद दामाद ने अपनी सास को गोली मारकर घायल कर दिया है । घटना के संबंध में पुलिस ने आरोपी दामाद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।