दर्दनाक हादसे में पिता पुत्र की मौत सोलह घायल
शाहजहांपुर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक दूसरे आगे निकलने की होड़ में दो ट्रैक्टर ट्रालियां आपस में टकरा गई। हादसे में ट्रैक्टर ट्राली पर बैठे बाप बेटे की मौत हो गई। जबकि 16 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में अब तक दस को राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा चुका है। हादसे के बाद भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने रोड पर ट्रैक्टर ट्राली को हटावना शुरू कर दिया है। दोनो ट्रैक्टर ट्राली पर सवार ग्रामीण मेला देखकर वापस घर लौट रहे थे ।
थाना तिलहर क्षेत्र के बिहारीपुर गांव के रहने वाले ग्रामीण दो ट्रैक्टर ट्राली पर सवार होकर तिलहर क्षेत्र में स्थित कपसेड़ा के पास मेला देखने आए थे। यहां से वापस लौटते समय दोनो ट्रैक्टर ट्राली आगे पीछे चल रही थी। बताया जा रहा है कि, दोनो चालक अपनी ट्रैक्टर ट्राली को एक दूसरे से आगे निकलाने का कंपटीशन कर रहे थे। तभी दोनो ट्रैक्टर ट्रालियां आपस में टकरा गईं। टक्कर होते ही ट्रैक्टर ट्रालियां अनियंत्रित हो गई। उसमे बैठे बिहारीपुर गांव के रहने वाले 60 साल के मुरली और उनके 35 साल के बेटे अमित की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 16 लोग घायल भी हुए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सीएचसी भेजा। जहां उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में दस की हालत गंभीर देखते हुए उनको राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर किया जा रहा है। हादसे में मरने वाले बाप बेटे की शिनाख्त करने के बाद उनके शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं सीओ तिलहर प्रयांक जैन ने बताया कि, दो ट्रैक्टर ट्रालियां आपस में टकराई हैं। सभी मेला देखकर वापस लौट रहे थे। अभी तक की पूछताछ में सामने आया कि, दोनो कंपटीशन कर एक दूसरे से आगे निकलने की कोशिश कर रहे थे। 16 घायलों में से दस को रेफर किया गया है। बाप बेटे की मौत हुई है।