सगाई से पहले प्रेमी ने युवती की गोली मार कर की हत्या,परिजनों में कोहराम
प्रतापगढ़ जिले में सगाई से पहले युवती की हत्या कर दी गई। युवती मंगलवार शाम से ही लापता थी। बुधवार को उसका शव उसके प्रेमी के घर के भूंसे वाले घर में मिला। हत्या से सनसनी फैल गई। आशंका जाहिर की जा रही है कि प्रेमी ने धोखे से बुलाकर युवती की हत्या की है। अंतू थाना क्षेत्र के छतरपुर के रघना में सिरफिरे आशिक ने सगाई से पहले युवती की हत्या कर दी। खून से लथपथ शव आरोपी आशिक के भुसौली में मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी के परिजनों को हिरासत में लेकर पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।रघना के रहने वाले तुलसीराम ने अपनी 19 वर्षीय बेटी शालू वर्मा की शादी तय की थी। बुधवार को उसकी सगाई थी। जिसके लिए परिवार के लोग तैयारी कर रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार शाम से शालू घर से गायब हो गई। परिजन उसकी खोजबीन करते रहे, लेकिन उसका पता नहीं चला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस युवती व पड़ोसी सिरफिरे आशिक की तलाश करने लगी लेकिन, रात 11 बजे तक कामयाबी नहीं मिली।पुलिस आरोपी के परिजनों से पूछताछ के बाद वापस चली गई। बुधवार की सुबह आरोपी आशिक के घर के सामने स्थित भुसौली में युवती की रक्तरंजित लाश मिली। सूचना मिलने पर अंतू थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। छानबीन के बाद शव को मोर्चरी भेजा। घटना के बाद तनावपूर्ण स्थिति देखते हुए पुलिस तैनात है।