ग़रीबी से तंग छात्रा ने ट्रेन से कट कर दी जान।
नगर के ब्लाक मुख्यालय के समीप रेलवे ढ़ाला के पास शुक्रवार पूर्वाह्न एक छात्रा ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी। छात्रा की पहचान मीना यादव पुत्री रामा यादव ग्राम बड़हरा नागा थाना कप्तानगंज जिला कुशीनगर के रूप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी अनुसार नगर के एक विद्यालय से कक्षा 11 पास का प्रमाण पत्र लेकर गढ़वा स्थित अपने मौसी के घर जा रही थी।घर पर इकलौता कमाई वाले पिता रामा यादव करीब पांच साल पहले पैर से दिव्यांग हो गये । बड़ी बहन की शादी के बाद से छात्रा के घर की हालत और बिगड़ी ।तो वह अपने मौसी के घर से पढ़ाई करने लगी ।
छात्रा की मां बरफा देवी की मानें तो बेटी के आत्महत्या के पीछे उसकी गरीबी हालत जिम्मेदार है ।दो जुड़वां छोटे 13 वर्षीय भाई बहनों की पढ़ाई,पिता की दवाई,घर खर्चा आदि को लेकर अक्सर घर आती रहती थी।एक हफ्ते बाद कल मौसी के घर गई थी ।