बाराबंकी में बस पलटने से 6 बच्चों की मौत
आपको बता दें कि देर शाम बाराबंकी में तेज रफ्तार स्कूली बस से भरी हुई बस अचानक पलट गई इस हादसे में 6 बच्चों की मौत बताई जा रही है और वहीं पर 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल होने की सूचना आ रही है हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है हादसा बाराबंकी के देव थाना क्षेत्र के सलारपुर में हुआ है। मंगलवार को सूरतगंज कस्बे के कंपोजिट स्कूल के बच्चे लखनऊ चिड़ियाघर पिकनिक मनाने गए थे सुबह जब बच्चों की टीम पिकनिक के लिए तो सारे बच्चे बहुत ज्यादा खुश थे लेकिन किसी को यह नहीं पता था कि यह खुशी खाली कुछ घंटे भर की है लौटते वक्त एक बाइक सवार को बचाने के चक्कर में एक बड़ा गंभीर हादसा हो गया बस में कुल 40 बच्चों के अलावा 6 टीचर और स्टाफ सवार थे।
बाइक सवार को टक्कर मारने के बाद पलट गई बस- प्रत्यक्षदर्शी
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस लखनऊ से बच्चों को लेकर आ रही थी वहीं एक बाइक सवार बिशनपुर से देव की तरफ जा रहा था पहले बस ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मारी इस बस तुरंत ही अनियंत्रित होकर पलट गई हादसा बहुत ही भयानक था चारों तरफ चीज पुकार मच गई हम लोग यहीं बैठे थे सभी लोग बचाने को दौड़ पड़े बाइक स्वर की भी मृत्यु बताई जा रही है।
वहीं एसपी न सिंह ने बताया कि आज शाम लगभग 5:30 से 5:45 के बीच यह हादसा हुआ है 40 बच्चे टीचर्स के साथ एक बस से लखनऊ पिकनिक मनाने के लिए गए थे वहां से लौटते समय देव से फतेहपुर के पास सकरपुर में अचानक एक बाइक सवार बस के सामने आ गया उसे बचाने के चक्कर में बस हादसे का शिकार हो गई घायलों को जिला अस्पताल भेज दिया गया है सीएससी में भी घायलों का उपचार किया गया मामले में आगे की कार्यवाही की जा रही है।