स्कूली बस ने स्कूटी सवार दो महिला शिक्षा मित्रों को मारी टक्कर, एक की मौत
मथुरा। मांट वृन्दावन डांगोली रोड पर फक्कड़ बाबा के समीप वृन्दावन से छात्राओं को लेकर आ रही एक स्कूली बस ने मांट की ओर से वृंदावन की तरफ जा रही दो स्कूटी सवार महिला शिक्षामित्रों को कुचल दिया जिसमें स्कूटी सवार एक महिला शिक्षा मित्र की मौत हो गई, जबकि दूसरी शिक्षा मित्र घायल हो गई।
छटीकरा निवासी नीतू चौहान व कृष्णा इंकलेव लक्ष्मीनगर निवासी बीना चौधरी पत्नी प्रहलाद सिंह अलीगढ जनपद के चिंता बास के सरकारी स्कूल में शिक्षा मित्र के पद पर तैनात हैं,जो कि दोनों ड्यूटी कर स्कूटी से वापिस लौट रही थीं,
इसी दौरान वृन्दावन के धानुका विद्यालय की बस वृन्दावन से मांट क्षेत्र की छात्राओं को लेकर मांट की ओर जा रही थीं,
इसी दौरान पानीगांव से आगे राधारानी मोड़ के पास फक्कड बाबा के समीप बस ने शिक्षामित्रों की स्कूटी को कुचल कर चकनाचूर कर दिया, टक्कऱ इतनी जबरदस्त थीं कि बीना का एक पैर एड़ी से कट कर अलग हो गया, दोनों महिला शिक्षामित्रों को वृन्दावन के रामकिशन मिशन अस्पताल में भेजा गया ,
जहां इलाज के दौरान बीना (35) ने दम तोड़ दिया। थाना जमुना पार पुलिस ने बस के चालक को हिरासत में ले लिया है, तो वहीं मृतक महिला शिक्षामित्र के शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।