तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय आम महोत्सव 2023 का आयोजन 14 से 16 जुलाई तक
इच्छुक बागवान जिला उद्यान कार्यालय में करें आवेदन
बस्ती/ बस्ती आम उत्पादन के मामले में प्रदेश में अहम स्थान पर है।बस्ती जिले की सैकड़ों किस्मों के आम की मिठास और खुश्बू जहाँ लोगों का मन मोह लेती है.
जिला उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र चंद्र ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश के आम उत्पादकों का हौसला बढाने के लिए हर साल प्रदेश स्तरीय आम महोत्सव का आयोजन करती रहती है. जिसमें उत्तर प्रदेश के अलावा देश के दूसरे राज्यों के किसान भी अपने आम की ख़ास किस्मों का प्रदर्शन इस महोत्सव में करते हैं. इस साल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय आम महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है.
14 से 16 जुलाई तक होगा आयोजन
उत्तर प्रदेश सरकार उद्यान विभाग द्वारा इस साल तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय आम महोत्सव 2023 का आयोजन किया जा रहा है, जो 14 से 16 जुलाई तक अवध शिल्प ग्राम में आयोजित होगा. इस आम महोत्सव के उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होंगे. जिसमें आम की विविधता पूर्ण उत्पादन एवं विभिन्न प्रजातियों से लोगों को अवगत कराने के लिए लगभग 725 से अधिक प्रजातियों के नमूने प्रदर्शित किए जाएंगे.
इन राज्यों के बागवान होंगे शामिल
लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में आयोजित हो रहे तीन दिवसीय प्रदेश स्तरीय आम महोत्सव में उत्तर प्रदेश के बागवानों के अलावा मध्यप्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा व अन्य प्रदेशों के उद्यान विभाग के प्रतिनिधि, प्रगतिशील बागवान और निर्यातक शामिल होंगे.
आम की 725 से अधिक किस्मों का होगा प्रदर्शन
जिला उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र चंद्र ने बताया कि आम महोत्सव में किसान, शोधकर्ता, वैज्ञानिक, स्वयं सहायता समूह, पैक हाउस, निर्यातक, व्यापारी, नर्सरी मालिक, एफपीओ, सहकारी समितियां मशीनरी आपूर्तिकर्ता, सहित तमाम लोग शामिल होंगे. उन्होंने बताया कि तीन दिवसीय आम महोत्सव में की 725 से अधिक किस्मों के प्रदर्शन किया जाएगा. जिसमें विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा.
जिले से 3 किसान करेंगे आम का प्रदर्शन
जिला उद्यान अधिकारी धर्मेन्द्र चंद्र ने बताया की बस्ती जिले से 3 प्रगतिशील किसान अपने उन्नत किस्मों के आम का प्रदर्शन लखनऊ आम महोत्सव में करेंगे. जिसमें रूधौली विकास खंड के अठदमा निवासी पुष्करादित्य सिंह, विकास खंड परसरामपुर के पिटिया माफी गांव निवासी वृजेंद्र प्रताप नारायण पांडेय व सदर विकास खंड के नंदपुर गांव निवासी अनिल कुमार पांडेय द्वारा आम की उन्नत किस्मों का प्रदर्शन आम महोत्सव में किया जाएगा.
महोत्सव में भाग लेने के इच्छुक किसान उधान विभाग के जिला कार्यालय से कराएं पंजीकरण
लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में 14 से 16 जुलाई तक आयोजित हो रहे आम महोत्सव में हिस्सा लेने के इच्छुक इच्छुक आम उत्पादक अपना आधार व मोबाइल नंबर जनपद के कार्यालय में पहुंचकर अपना पंजीकरण कराकर महोत्सव में शामिल हो सकते हैं. जहाँ उद्यान विभाग की ओर से आम उत्पादकों को मंच उपलब्ध कराए जाने के साथ अन्य व्यवस्थाएं दी जाएंगी. लखनऊ में आयोजित आम महोत्सव में प्रदेश के कई स्थानों से आए विभिन्न किस्मों का प्रदर्शन किया जाएगा. इस आम महोत्सव में किसानों को आम में लगने वाले रोग, प्रबंधन, आम के पेड़ों के आस पास निराई गुड़ाई, सिंचाई, बैरीकेडिंग, आम को बेचने में आ रही समस्याओं आदि के बारे में जानकारी देने के साथ ही अन्य समस्याओं का निराकरण कराया जाएगा. प्रगतिशील आम बागवानों को अपनी तकनीकी समस्याओं के समाधान का अवसर भी मिलेगा.
आम महोत्सव के लिए चलेंगी विशेष बसें
लखनऊ के अवध शिल्पग्राम में होने वाले तीन दिवसीय आम महोत्सव में आने वालों को कोई असुविधा न हो इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है जिसके तहत छह रूटों पर 54 सिटी बसें चलाई जायेंगी. लोगों को यह सुविधा 14- 16 जुलाई तक सुबह आठ से रात आठ बजे तक मिलेगी.
इन रूटों पर मिलेंगी बसें
तीन दिवसीय आम महोत्सव के लिए चारबाग बस अड्डे से 5 बसें लगाईं गई हैं जो हर आधे घंटे पर अवध शिल्पग्राम वाया अमौसी के बीच चलेंगी. इसके अलावा मलिहाबाद से शिल्पग्राम वाया दुबग्गा के बीच 05 बसें हर आधे घंटे पर उपलब्ध रहेंगी.
साथ ही कमता से अवध शिल्पग्राम के लिए 40 बसें लगाई गई हैं. जो हर तीन मिनट पर चलेंग. बीकेटी से अवध शिल्पग्राम वाया हजरतगंज के बीच 02 बसें हर एक घंटे के अंतराल पर मिलेंगी. मोहनलालगंज से अवध शिल्पग्राम वाया पीजीआई के बीच 02 बसें हर आधे घंटे के बाद मिलेंगी.