पुरानी रंजिश में ग्रामप्रधान की हत्या
यूपी के संतकबीरनगर जिले में खलीलाबाद में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्कार्पियो सवार अज्ञात हमलावरों ने गांव की पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम प्रधान पर जानलेवा हमला बोल दिया। हमलावरों ने लाठी- डंडों से पीटकर नौहट ग्राम सभा के प्रधान कौशल चौधरी को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल प्रधान को जिला अस्पताल पहुंचाया । हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया, जहां पर आज इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं, मौत की खबर सुनते ही आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के पास शव को रखकर खलीलाबाद- मेंहदावल मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। परिवार वाले हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े हुए थे। जाम की सूचना पर एएसपी संतोष कुमार सिंह, एसडीएम सदर रमेश चंद्र और सीओ खलीलाबाद दीपांशी राठौर व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सर्वेश राय सहित दुधारा पुलिस भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस- प्रशासन और परिजन के बीच घंटों तक चली जद्दोजहद के बीच लोग अपनी मांग पर अड़े रहे। वहीं, पुलिस -प्रशासन परिवार वालों को समझाने का प्रयास करती रही। आक्रोशित भीड़ हत्यारों की गिरफ्तारी न होने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं होने देने की बात को लेकर अड़े हुए थे। बाद में किसी तरह से मान- मनौव्वल के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।