अजब दरोगा की गजब कहानी, मामला जानकार दबा लेंगे दातों तले उंगली
मिर्ज़ापुर में आयकर अधिकारी बन कर वसूली करने वाला दरोगा को गिरफ्तार किया गया है ।पुलिस विभाग में मानव तस्करी रोधी इकाई में तैनात उप निरीक्षक आरोपी राकेश पांडेय
आयकर अधिकारी बनकर व्यापारी से अवैध वसूली कर रहा था। व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर किया गया है। उसके साथ गये तीन सिपाहियों को भी निलम्बित किया गया है।
आपको बता दें की कटरा कोतवाली क्षेत्र के शुक्लहा निवासी दुकानदार ने पुलिस को फर्जी आयकर अधिकारी बनकर वसूली करने वाले लोगों की जानकारी दी। उसने पुलिस को वसूली करने आए संदिग्ध अधिकारी का वीडियो भी सौंपा। जांच के दौरान पुलिस को वीडियो में दिख रहे एसआई की जानकारी मिली। वीडियो में रुपया लेते हुए भी रिकार्डिंग किया गया है। जांच के बाद आरोपी एसआई को और उसके साथ दुकान पर जाकर बाहर ही खड़े रहने वाले तीन सिपाहियों को भी निलंबित कर दिया गया है। दरोगा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जबकि सिपाहियों के खिलाफ जांच बैठाई गई है। जो पुलिस विभाग के ही एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट में तैनात हैं । विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी एसआई को जेल भेज दिया गया ।