सहारनपुर: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर पर हमला, देवबंद इलाके में चंद्रशेखर पर हमला, देवबंद में चंद्रशेखर पर जानलेवा हमला, चंद्रशेखर के पेट से छूकर निकली गोली, कार सवार बदमाशों ने किया हमला, हरियाणा नंबर वाली कार से आए थे हमलावर.
आजाद समाज पार्टी (ASP) ने ट्वीट कर लिखा, "सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है! आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी , सख्त कार्रवाई और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आजाद सुरक्षा की मांग करते हैं!"
समाचार एजेंसी ANI की रिपोर्ट के अनुसार, हथियारबंद लोगों ने सहारनपुर में हमला किया। एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया, "आधे घंटे पहले, चंद्र शेखर आज़ाद के काफिले पर कुछ कार सवार हथियारबंद लोगों ने गोलीबारी की थी।"
उन्होंने कहा, एक गोली उन्हें छूते हुए निकल गई। वे ठीक हैं और उन्हें इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। भीम आर्मी की तरफ से अटैक के बाद घटना की वीडियो ट्वीट की गई है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार की बाईंगेट में गोली से छेद हुआ है। कांच बिखरे पड़े हैं। ड्राइवर की बगल वाली सीट पर भी गोली आर-पार हो गई है। चंद्रशेखर की तस्वीर भी सामने आई है। कमर से ऊपर चोट लगी है।