ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर पाँच बारातियों की मौत
लखनऊ/ बाराबंकी। उत्तरप्रदेश के बाराबंकी से बड़ी खबर सामने आई है। यहाँ पर बरातियों से भरी एक गाड़ी को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक देवा के सैयहारा गाँव के पास किसान पथ पर हुआ। ओमनी वैन में बारातियों से भरी वैन को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी यह टक्कर आमने सामने हुई जिस से वैन के परखच्चे उड़ गये। हादसे में पाँच लोगों की मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ पर उनका इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि हरदोई जिले के अतरौली के रहने वाले नन्दलाल अपने बेटे पुष्पेंद्र की बारात कोतवाली नगर के गदिया स्थित मादरपुर के चन्द्रिका की बेटी लक्ष्मी से विवाह के बाद वापस आ रहे थे। दूल्हे पुष्पेंद्र की गाड़ी आगे आगे चल रही थी जबकि पीछे दूल्हे के बड़े पिता बैजनाथ उनका बेटा सनी मौसी कमलेश बेटी ज्योतिशा, चंद्रप्रभा सहित आठ लोग वैन में सवार थे। और गाड़ी को रवि चला रहा था।
यात्रा के दौरान सैयहारा में किसान पथ पर सामने से तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक नें वैन को जबरदस्त टक्कर मार दी जिसके चलते वैन के परखच्चे उड़ गये। वहीं हादसे के बाद ट्रक सवार ट्रक सहित फरार होने में कामयाब रहा।