ब्रेकिंग......
बदायूं में दर्दनाक सड़क हादसा एक बाइक पर सवार 2 लोगों की मौत।
बदायूं में तेज़ रफ्तार का कहर जारी है। सोमवार सात बजे के आसपास देर-शाम आसपास दो बाइकों में जोरदार टक्कर हो गई। बताते है कि जिसके दौरान दोंनो बाइक सवार बीच सड़क पर जा गिरे। इस दौरान काल बनकर आ रहा तेज़ रफ्तार बेकाबू ट्रक ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे एक बाइक पर सवार दो लोगों की दर्दनाक मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि दूसरा बाइक सवार घायल बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाल दातागंज क्षेत्र के गांव गनगोला पुलिया के निकट प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो पहले दो बाइक आमने-सामने से टकराई। इस दौरान सामने से आ रहा बेकाबू तेज रफ्तार ट्रक ने एक बाइक पर सवार दो लोगों को कुचल दिया।
हादसे में एक बाइक पर सवार राधेश्याम (48 वर्षिय) पीछे साथ बैठे फाइनेंसर विशाल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरे बाइक सवार भी उक्त ट्रक की चपेट में आने से घायल हुआ है। जिसे उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वही ट्रक चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस हादसे की जाँच पड़ताल कर रही है। हादसे की सूचना पर मृतकों के परिजनों का कोहराम मच गया है।