रिपोर्ट -अमन पाण्डेय
समर कैंप में बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा:- केडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल बस्ती
बस्ती। 27 मई को बभंनगावा स्थित केडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल में समर कैंप के समापन दिवस पर बच्चों ने काफी आनंद उठाएं। और समर कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों में समर कैंप के प्रति काफी जोश और उत्साह दिखाई दिया। इस दिशा में छात्रों को मिट्टी के बरतन, खिलौने बनाने के साथ ही वाटर राकेट, हस्तशिल्प प्रशिक्षण के कार्यक्रम आयोजित किये गये। जिससे वे जीवन धारा और उसकी चेतना को सहजता से समझ सके। मिट्टी के बरतन बनाने को लेकर जहां बच्चों में विशेष उत्साह दिखा और वे प्रशिक्षण दे रहे कुम्हारों से बारीकियां सीख रहे थे। वहीं वाटर राकेट को लेकर उत्साह दिखा। कठपुतली शो बच्चों के मन को भा गया। इस अवसर पर केडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल के कार्यक्रम संयोजक ने समर कैंप के बारे में बताया कि सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रशिक्षक के द्वारा अलग-अलग दिन योगासन, प्राणायाम, डांस कोरियो ग्राफर द्वारा जुंबा फिटनेश, गायन, वादन, नृत्य कला, सेल्फ डिफेंस, मार्शल आर्ट, क्राफ्ट एवं मेंटल मैथ सहित विभिन्न शारीरिक मानसिक एवं मनोरंजन गतिविधियां कराई गई। केडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल के प्रबंध निदेशक मधु चतुर्वेदी ने बताया कि पुराने समय में ग्रीष्मावकाश में बच्चों का ननिहाल ही समर कैंप हुआ करता था। जब बच्चे नाना-नानी, बुआ-फूफा, मामा-मामी आदि रिश्ते एक साथ ही छत के नीचे एकत्र होते थे तब बच्चों का सामाजिक, मानसिक एवं शारीरिक विकास परिवार में ही होता था। लेकिन आधुनिक परिवेश में एकांकी परिवार वाद एवं इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में बच्चों के लिए ग्रीष्मावकाश में समर कैंप ही महत्वपूर्ण हो जाता है। और जिससे बच्चे विभिन्न कलाओं विधाओं को सीखते हुए छुट्टियों का सदुपयोग कर पाते हैं। प्रबंध निदेशिका मधु चतुर्वेदी ने यह भी बताया कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। विद्यार्थियों के लिए यह ऐसा समय है जो अमूल्य है। और सभी विद्यार्थियों को समय के अर्थ को समझना चाहिए। और अपने अमूल्य समय को व्यर्थ करने के स्थान पर अथक परिश्रम करना चाहिए। इस दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित पुरुस्कृत किया गया। समर कैंप में आए अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। और केडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल की सराहना भी की। केडी पब्लिक कान्वेंट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने बताया कि इस प्रकार के समर कैंप का आयोजन हर वर्ष होना चाहिए इसमें हम सभी लोगों को कुछ नया सीखने को मिलता है।