Type Here to Get Search Results !

दोस्त की हत्या कर के सिर काटकर खेत में दबाया, हत्यारोपी गिरफ्तार

युवक की दो दोस्तों ने मिलकर की हत्या सिर को 100 किलोमीटर दूर खेत में दबाया


लखनऊ/ बस्ती। बलरामपुर के दो दोस्तों ने बिजनेस में हेरा फेरी करने के कारण लखनऊ के दोस्त की नृशंस तरीके से हत्या कर दी। यह क्या बहुत जगाने तरीके से की गई थी। इस पूरे मामले में दोनों दोस्तों ने उस लड़के को लखनऊ से बलरामपुर बुलाया फिर उसका सिर काटकर अलग कर दिया सिर काटकर बलरामपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर बस्ती के रुदौली क्षेत्र में एक गेहूं के खेत में दबा दिया आरोपियों में एक लड़का लखनऊ के इंदिरा नगर और दूसरा बस्ती जनपद का रहने वाला है आपको बता दें कि हत्या 12 मार्च को की गई थी युवक का धड़ 13 मार्च को युसूफ पुरवा गांव के एक खेत से बरामद हुआ था लखनऊ निवासी लड़का 11 मार्च से अपने घर से मिसिंग था उसके पिता ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी लगभग 20 दिन से पुलिस लड़के की तलाश में जुटी हुई थी परिजनों के आरोपों के आधार पर पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया था और कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने पूरी बात उगल दी।

 क्या था पूरा मामला

 दोनों आते आरोपियों ने जो पुलिस को कहानी बताई उसके अनुसार लखनऊ निवासी अक्षय कुमार गगनदीप और बस्ती निवासी राजेश पाल तीनों मिलकर लकड़ी का काम करते थे यह 1 तरीके से साझा बिजनेस था गगनदीप और राजेश पाल गोंडा, बहराइच, बलरामपुर और बस्ती से लकड़ी खरीद कर लखनऊ भेजते थे। आपको बता दें कि अक्षय यहां उस लकड़ी को बेचने का काम करता था अक्सर वो लोग भी लकड़ी की खेप के साथ में यहां आया जाया करते थे अपने सामने लकड़ी बिक वाते भी थे इस सौदेबाजी में जो फायदा होता था उसकी वह आपस में बराबर हिस्सेदारी भी कर लिया करते थे लेकिन पिछले कुछ महीनों से गगनदीप और राजेश विभिन्न जिलों से लकड़ी यहां बेचते थे और अक्षय वहां उसको बेच रहा था। कई खेत में अक्षय पिछले कुछ दिनों से नुकसान दिखा रहा था इसे लेकर तीनों दोस्तों में कुछ लेकर कहासुनी और विवाद की स्थिति भी पैदा हुई थी लेकिन किसी तरह से मामला शांत हो गया था इसके बाद गगनदीप और राजेश ने अक्षय को सबक सिखाने का फैसला कर लिया उन दोनों ने उसके खिलाफ हत्या की साजिश रचने शुरू कर दी थी यहां पर अपराध पनपना शुरू हो गया था।

 बलरामपुर में किया मर्डर

 इसी बीच 11 मार्च को गगनदीप और राजेश ने अपने दोस्त अक्षय को कारोबार के सिलसिले में बात करने के लिए बलरामपुर बुलाया यहां तीनों दिन भर एक दूसरे के साथ घूमते फिरते रहे इस दौरान इन लोगों ने कई लकड़ी के कारोबारियों से मुलाकात भी किया। लेकिन राजेश और गगनदीप के दिमाग में तो कुछ और ही चल रहा था उनके मन में जो मनसा थी वह थी अक्षय के हत्या की। 12 मार्च की तारीख को यह लोग शाम को घूमते घूमते बालापुर चौकी के पास सड़क के किनारे एक गन्ने की खेत की तरफ पहुंच गए थे यहीं पर तीनों में पैसा हेरा फेरी को लेकर झगड़ा हुआ इसके बाद गगनदीप और राजेश ने अक्षय की हत्या कर दी वहां पर उन्होंने पहले से ही गाना था छुपा रखा था झगड़े के दौरान ही। गड़ासा निकाला और अक्षय के गले पर वार कर दिया इससे अक्षय मौके पर ही गिर पड़ा। इसके बाद दोनों आरोपी अक्षय का गला काट कर एक झोली में भर कर वहां से चले गए दोनों अक्षय के सिर को करीब 100 किलोमीटर दूर रुधौली क्षेत्र में ले आए और एक गेहूं के खेत में दबा दिया।

 कैसे हुआ हत्याकांड का खुलासा


 13 मार्च को रात 8:00 बजे के करीब बलरामपुर जिले के एक गांव युसूफ पुरवा गांव के एक खेत में एक युवक का धड़ पड़ा मिला गांव के प्रहरी बुध रामपाल ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की तो यह खेत मंगल यादव का निकला पूछताछ में कहीं किसी प्रकार की कोई शिनाख्त नहीं हो पाई थी इसके बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सिर की तलाश शुरू की साथ ही पुलिस ने धड़ की फोटो सोशल मीडिया और सभी पुलिस थानों में भी शेयर कर दिया इसी बीच पता चला कि लखनऊ के गौतम पल्ली थाने में एक लड़के की गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। इसके धड़की वह फोटो संबंधित परिवार वालों को भेजी गई परिवार वालों ने अक्षय के पिता जगदीश प्रसाद मिश्रा और भाई आशुतोष व विवेक थाने पहुंचे यहां उन्होंने शव के पहने हुए कपड़े लॉकेट व रुद्राक्ष माला से चौकी शिनाख्त कर दी। शव की शिनाख्त अक्षय कुमार मिश्रा उम्र 31 वर्ष के रूप में हुई।

 पिता को दो दोस्तों पर था शक

 अक्षय के पिता ने उसके दो दोस्तों पर संदिग्धता जाहिर की थी पुलिस ने सर्विलांस और दोनों आरोपियों के कुछ जानने वालों को पकड़ा जिससे उनकी गिरफ्तारी हो पाई इसके बाद पूरे हत्याकांड का खुलासा हो गया पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है और हत्या में इस्तेमाल किए गए गणना से को भी बरामद कर लिया है मामले में एसपी केशव कुमार ने बताया कि 13 मार्च को जो डेड बॉडी बरामद हुई थी उसका खुलासा हो गया है दो दोस्तों ने ही कारोबार में हेरफेर के शक में एक दोस्त की नृशंस हत्या कर दी दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Web Sitesine Hava Durumu Widget HTML Göm
विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 7379362288

Below Post Ad