बाथरूम में मिला मगरमच्छ परिवार दहशत में
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से एक हैरान करने वाली खबर आई है आपको बता दें कि थाना एका क्षेत्र के नगला पासी नामक एक गांव में एक घर में मगरमच्छ घुस गया यह मगरमच्छ बाथरूम में पाया गया।आपको बता दें की फिरोजाबाद में एक गाँव है नगला परासी इस गाँव के रहने वाले अवनीश के घर में उस समय कोहराम मच गया जब उनके घर के बाथरूम में मगरमच्छ टहलता दिखा। ख़बर मिली है कि अवनीश की माँ वीना देवी जब बाथरूम पहुँची तो उनके होश फाख्ता हो गये उन्होंने देखा की एक मगरमच्छ बाथरूम में टहल रहा है। मगरमच्छ को देख कर वो चीख पड़ी। उनकी आवाज सुनकर परिजन इकठ्ठा हुये तो वो भी घबरा गये। मौके पर तमाम ग्रामीण इकट्ठे हो गये लेकिन उसको पकड़ने की कोई हिम्मत न जुटा सका। फिर किसी ने सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी पहुँचे और मगरमच्छ को पकड़ा जा सका जिसके बाद परिवार ने राहत की सांस ली।