निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की सूची जारी बस्ती
लखनऊ। यूपी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर नगर निगम आरक्षण सूची जारी हो गई है।
आगरा अनुसूचित जाति महिला झांसी अनुसूचित जाति
शाहजहांपुर पिछड़ा वर्ग महिला
फिरोजाबाद पिछड़ा वर्ग महिला
सहारनपुर पिछड़ा वर्ग
मेरठ पिछड़ा वर्ग
लखनऊ महिला
कानपुर महिला
गाजियाबाद महिला
वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा, वृंदावन अनारक्षित
यूपी में निकाय की 760 सीटों में ओबीसी को पहले की तरह 27 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. 205 सीटें ओबीसी की रहेंगी. महिला की 33 सीटें बढ़ाई गईं. 255 से 288 महिला सीट आरक्षित हुईं. एससी की सीटें 102 से 110 हुईं. 8 सीटें एससी की बढ़ाई गईं. एसटी की सीटें डबल. पहले एक थी अब दो हुईं.
नोट: खबर अपडेट की जा रही है