राम नवमी के अवसर पर बड़ा हादसा 13 लोगों की मौत और 50 घायल
मध्यप्रदेश।और इसी बीच मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में राम नवमी के पावन अवसर पर एक बड़ा हादसा सामने आया है इस हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं यह सारे लोग राम नवमी के अवसर पर शहर के पटेल नगर में मौजूद श्री बेणेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में पूजा करने गए थे आपको बता देंगी कन्या पूजन के दौरान मंदिर में स्थित एक बावड़ी की छत अचानक से धंस गई जिससे 50 से अधिक लोग उसमें गिर गए हादसे में अभी तक जो समाचार मिल पाया है 13 लोगों की मौत हो चुकी है।
अधिकारियों की लापरवाही कारण हुआ है हादसा
इस हादसे में प्रशासन की बड़ी चूक और लापरवाही सामने आई है बताया जा रहा है कि जहां पर बावड़ी का निर्माण कराया गया था उसके पास ही एक कमरा भाजपा के पार्षद का है जिसको कार्यालय बनाया गया है करीब डेढ़ साल पहले आसपास के निवासियों ने नगर निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल को लिखित शिकायत दिया था जिसमें यह बात कही गई थी कि यह बावड़ी अवैध तरीके से बनाई जा रही है इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है इसके बाद भी न तो कमिश्नर नहीं और ना ही किसी प्रशासनिक अधिकारी ने ही इस चिट्ठी को अपने संज्ञान में लिया लोगों की शिकायत को नजर अंदाज कर देने के कारण यह आज बड़ा हादसा सामने आ ही गया
![]() |
इसी मंदिर में हुआ है हादसा |
लापरवाहों पर हो सकती है कार्यवाही
सूत्रों की माने तो मामले को लेकर बढ़ती गई लापरवाही पर सरकार सख्त एक्शन ले सकती है प्रशासन के आला अफसरों ने लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है।
कन्या पूजन के समय हुआ हादसा
रामनवमी पर शहर के पटेल नगर में श्री बेणेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में सुबह से ही हवन का पवित्र कार्यक्रम चल रहा था इसके बाद मंदिर में कन्या पूजन का भी कार्यक्रम आयोजित हुआ था इस दौरान बनी बावड़ी की छत अचानक से धस गई जिससे वहां पर मौजूद 50 से अधिक लोग उसमें गिर गए यह सभी लोग बावड़ी की छत पर बैठे हुए थे माना यह जा रहा है कि बावड़ी की छत पर वजन बहुत ज्यादा हो जाने से यह छत ढह गई और छत डालने के बाद वहां पर अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया बावड़ी में गिरने वालों में बच्चे महिलाएं पुरुष भी शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक लोग बावड़ी में फंसे हुए थे और प्रशासन एवं स्थानीय लोग उनका रेस्क्यू कर रहे थे।