ससुराल वालों ने दूल्हे को बनाया बंधक
![]() |
फाइल फ़ोटो |
बिहार से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यह अजब गजब मामला बिहार राज्य का है। आपको बता दें कि बिहार के भागलपुर में एक दूल्हा अपनी ही शादी में जाना ही भूल गया. मामला 13 मार्च का है। जब दूल्हे का नशा उतरा और वह होश में आया तो दूल्हे को अगले दिन शादी की याद आई तो आनन-फानन में अपने ससुराल पहुंच गया। ससुराल वालों ने नाराज होते हुए लड़के को बंधक बना लिया। फिर मामले में एक दिलचस्प मोड़ और आ गया कि बाद में लड़की ने शादी से मना कर दिया।दरअसल दूल्हा अपनी शादी की खुशी में अपने कुछ साथियों के साथ शराब की पार्टी करने लगा और वह नशे में मदहोश हो गया जब उसे होश आया, तब तक 24 घंटे बीत चुके थे। शराब का नशा दूल्हे पर भारी पड़ गया।